सपा सांसद ने RK चौधरी प्रदूषण के लिए हिंदुओं के रीति-रिवाजों को बताया जिम्मेदार, भाजपा भड़की


SP MP RK Chaudhary POLLUTION- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK (@RKCHAUDHARY)
प्रदूषण को लेकर सपा सांसद आरके चौधरी का विवादित बयान। (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की मोहनलालगंज सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी ने भारत में प्रदूषण के लिए हिन्दुओं के रीति-रिवाज़ों को जिम्मेदार ठहरा दिया है। उन्होंने कहा प्रदूषण के लिए दाह संस्कार और होली दिवाली जैसे त्योहारों को भी जिम्मेदार बता दिया है। अब आरके चौधरी के इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। उनके इस बयान पर भाजपा नेता भड़क उठे हैं और आरके चौधरी पर हमला बोला है।

क्या बोले थे आरके चौधरी?

आरके चौधरी ने प्रदूषण के मुद्दे पर कहा कि हिंदू शव का दाह संस्कार करते हैं। शव को जलाने से जहरीली गैस निकलती हैं जिससे पर्यावरण को बहुत नुकसान होता है। आरके चौधरी यहीं नहीं रुके। इसके बाद उन्होंने हिन्दुओं के त्योहारों की बात की। हमारे संवाददाता शोएब रजा से बातचीत में आरके चौधरी ने कहा कि होली हो या दीवाली, प्रदूषण बढ़ाने में हिन्दुओं के त्योहारों का भी बहुत योगदान है।

आरके चौधरी ने कहा- “प्रदूषण सिर्फ पेड़ लगाने से कम नहीं होगा। पेड़ लगाना बड़ा काम है, इससे ऑक्सीजन निकलता है और कार्बन डायऑक्साइड की खपत होती है। लेकिन देश में होली, दिवाली, पटाखे जलाना, होलिका जलाने से बड़े पैमाने पर कार्बन डाई ऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड निकलता है। ये हमारे पर्यावरण को खराब करती है और हमारे सेहत के लिए नुकसानदायक है। अगर हिंदू सेंटिमेंट्स को कायम रखना है तो प्रदूषण कंट्रोल कर पाना बड़ा मुश्किल काम है।”

उन्हें धर्म बदल लेना चाहिए- गिरिराज सिंह

प्रदूषण को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी के इस विवादित बयान पर बवाल खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सपा सांसद पर भड़क उठे हैं। गिरिराज सिंह ने आरके चौधरी पर हमला करते हुए कहा- “अगर आरके चौधरी को हिंदू धर्म से इतनी ही दिक्कत है तो उन्हें धर्म बदल लेना चाहिए।”

ब्रजेश पाठक भी भड़के

हिंदू त्योहारों पर सपा सांसद आरके चौधरी के विवादित बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का भी बयान सामने आया है। ब्रजेश पाठक ने कहा है कि उन्हें आरके चौधरी के बयान पर कोई हैरानी नहीं है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि “मुस्लिम तुष्टीकरण में समाजवादी पार्टी के नेता इतना आगे बढ़ चुके हैं कि हिंदू धर्म के अपमान का कोई मौका नहीं छोड़ते।”

ये भी पढ़ें- सपा सांसद ने दाह संस्कार और होलिका दहन को प्रदूषण से जोड़ा, दिया ये विवादास्पद बयान

‘इसमें गलत क्या है’, हिजाब विवाद में घिरे सीएम नीतीश कुमार को मिला गिरिराज सिंह का साथ

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *