स्पाइसजेट की दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट कैंसिल, यात्रियों ने काटा बवाल, जानें क्या बताई परेशानी


दिल्ली-अहमदाबाद फ्लाइट कैंसिल, यात्री परेशान- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
दिल्ली-अहमदाबाद फ्लाइट कैंसिल, यात्री परेशान

दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 3 में स्पाइसजेट की दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट पहले 6 घंटे डिले होने के बाद सुबह 4:00 बजे कैंसिल कर दी गई। परेशानी यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा भी किया। यात्रियों को कहना है कि उनकी फ्लाइट रात 10:00 बजे की थी किसके बाद उसे फ्लाइट को 2:00 बजे रीशेड्यूल किया 2:00 बजे से 4:00 बजे तक यात्रियों को फ्लाइट के अंदर बैठा कर रखा गया और फिर 4:00 बजे फ्लाइट कैंसिल कर दी गई।  एयरलाइंस की तरफ से ना कोई अल्टरनेटिव फ्लाइट ऑप्शन दिया गया नहीं कोई अकोमोडेशन के लिए हेल्प की गई, रिफंड भी पता नहीं अब कब आएगा।




स्पाइसजेट ने फ्लाइट कैंसिल होने का कारण बताया ….

स्पाइसजेट ने ट्वीट कर ये जानकारी दी, प्रिय ग्राहक (पीएनआर: डीएचएमजीकेके): दिल्ली में खराब मौसम के कारण, आपकी स्पाइसजेट की दिल्ली-अहमदाबाद उड़ान एसजी 8193 दिनांक 18 दिसंबर 2025 को रद्द कर दी गई है। असुविधा के लिए हमें खेद है। आप यहां  https://spicejet.com/SPICEJ/cd. पर वैकल्पिक उड़ान में अपनी बुकिंग करा सकते हैं।

विजिबिलिटी की परेशानी

आज भारतीय समयानुसार सुबह 530 बजे उत्तर प्रदेश के आगरा, बरेली, सहारनपुर और गोरखपुर में विजिबिलिटी 00-00 रही, वहीं, लखनऊ में दृश्यता 100 दर्ज की गई है। इसके साथ ही देश के कुछ राज्यों के इन जिलों, जैसे-पंजाब के अंबाला, अमृतसर, भटिंडा, लुधियाना और आदमपुर में दृश्यता 00 मापी गई। दिल्ली के सफदरजंग में 00, पालम में 50 रही। हरियाणा के अंबाला में 00, चंडीगढ़ में 200; मध्य प्रदेश के ग्वालियर में00, बिहार के भागलपुर में 00, गया में 100, झारखंड के डाल्टनगंज में00; मणिपुर के इंफाल में दृश्यता 100 दर्ज की गई। 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *