
कांतारा, धुरंधर और छावा।
साल 2025 भारतीय सिनेमा के लिए कंटेंट, स्केल और कहानी, तीनों के लिहाज से बेहद खास रहा। इस साल ऐतिहासिक गाथाओं से लेकर लोककथाओं, इमोशनल लव स्टोरी और हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर तक, दर्शकों को हर तरह का सिनेमा देखने को मिला। लोगों को ये फिल्में पसंद भी आईं और बॉक्स ऑफिस पर कुछ की बंपर कमाई भी हुई। ‘छावा’, ‘सैयारा’, ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘धुरंधर’ इस साल की सबसे सफल फिल्मों में शामिल हुई हैं। अब बारी है आपकी, नीचे दिए गए पोल में वोट करें और बताएं कि 2025 में आपको सबसे अच्छी फिल्म कौन-सी लगी।
छावा
‘छावा’ की कहानी- यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के जीवन, साहस और बलिदान पर आधारित एक ऐतिहासिक ड्रामा है। फिल्म के मुख्य कलाकार विक्की कौशल, अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना हैं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। अनुमानित बजट 120 करोड़ रुपये है। इसकी दुनियाभर में कमाई 807.91 है।
सैयारा
‘सैयारा’ की कहानी- एक इमोशनल रोमांटिक ड्रामा, जिसमें प्यार, जुदाई और आत्म-खोज की कहानी दिखाई गई है। मुख्य कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा हैं। दोनों ही न्यूकमर हैं। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। फिल्म का अनुमानित बजट 40-50 करोड़ है। फिल्म की दुनियाभर में कमाई 569.75 करोड़ रुपये रही है।
कांतारा चैप्टर 1
ये फिल्म कांतारा यूनिवर्स का प्रीक्वल, जो लोककथाओं, देव परंपराओं और मानव-प्रकृति के संघर्ष को और गहराई से दिखाता है। मुख्य कलाकार ऋषभ शेट्टी हैं और उन्होंने ही फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म का अनुमानित बजट 100–120 करोड़ रुपये है और इसकी कमाई 850 करोड़ रुपये रही है।
धुरंधर
राजनीति, जासूसी और पावर गेम से भरी एक हाई-इंटेंस एक्शन थ्रिलर। मुख्य कलाकार रणवीर सिंह, आर माधवन, अक्षय खन्ना हैं। आदित्य धर ने इसका निर्देशन हैं। फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रहा है। इसकी अब तक की कमाई 710.50 करोड़ रुपये हैं। फिल्म अभी भी थिएटर में हैं, ऐसे कमाई अभी और बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें: 71 साल के ऑनस्क्रीन पिता ने 51 साल छोटी ‘धुरंधर’ एक्ट्रेस को किया था Kiss? अब बोले- देखने वालों की नजर खराब है
