2025 में ये सितारे बने ओटीटी स्टार, इन एक्टर-एक्ट्रेस की बदली किस्मत


2025 ott stars- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@MONAJSING,GOURAVADARSH
2025 में ये सितारे बने ओटीटी स्टार

साल 2025 ओटीटी स्पेस स्टार्स के लिए बहुत ही खास साबित हुआ क्योंकि जबरदस्त कहानियों और शानदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया। रोमांचक थ्रिलर से लेकर इंडस्ट्री से जुड़े ड्रामे और इमोशनल किरदारों तक, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कई तरह का कंटेंट देखने को मिला। जाने-माने सितारों ने ओटीटी पर अपनी परफॉर्मेंस से एक अलग पहचान बनाई और अपनी छाप छोड़ी। साल के आखिर तक, ये सितारे अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस, वर्सेटिलिटी और अपने किरदारों को पूरी तरह से निभाने की योग्यता के लिए सुर्खियों में बने रहे। इस लिस्ट में कई एक्टर और एक्ट्रेस का नाम शामिल है।

जहान कपूर

जहान कपूर ने फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2025 का बेस्ट एक्टर (मेल) सीरीज क्रिटिक्स ड्रामा जीता और उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय ‘ब्लैक वॉरंट’ के मेकर्स और टीम मेंबर को दिया। बता दें कि जहान कपूर बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर के चचेरे भाई लगते हैं। वो शशि कपूर के पोते और कुणाल कपूर के बेटे हैं। जहान कपूर ने फिल्म ‘फराज’ से डेब्यू किया था।

राघव जुयाल

राघव जुयाल 2025 में एक स्ट्रेटेजिक करियर ट्रांजिशन के जरिए ओटीटी स्टार बन गए, जिसमें उन्होंने जानबूझकर टेलीविजन से ब्रेक लिया और फिल्म किल और नेटफ्लिक्स सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से तहलका मचा दिया। इस सीरीज में उनकी परफॉर्मेंस इतनी बेहतरीन थी कि वह 2025 में ओटीटी स्टार बन गए। उनकी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास और एक्टिंग को एक कला के तौर पर देखने पर उनके फोकस को जाता है।

वैभव राज गुप्ता

‘मंडला मर्डर्स’ में वैभव राज गुप्ता ने दिखाया कि क्राइम थ्रिलर में भी भावनात्मक गहराई हो सकती है। मिथकों और रहस्यों से भरे शहर में एक दृढ़ जांच अधिकारी के रूप में उन्होंने गंभीरता और संवेदनशीलता का संतुलन रखा, जिससे दर्शक हर मुश्किल पल में उनके साथ जुड़े रहे। थ्रिलर ‘मंडला मर्डर्स’ में डिटेक्टिव विक्रम सिंह के रूप में उनकी जबरदस्त भूमिका ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

लक्ष्य लालवानी

लक्ष्य लालवानी 2025 के ऐसे ओटीटी स्टार हैं, जिनका किरदार लंबे समय तक याद रहेगा। हिट सैटायर सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में उनकी भूमिका ने उन्हें खास पहचान दी। फिल्म किल की सफलता के बाद, उन्होंने सिनेमा और ओटीटी दोनों में अपनी प्रतिभा साबित की और पुरस्कार और बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट भी पाए।

मोना सिंह

मोना सिंह 2025 की सबसे प्रभावशाली ओटीटी परफॉर्मर्स में से एक बनकर उभरीं। उन्होंने ‘द बा***ड्स ऑफ बॉलीवुड’ से तहलका मचा दिया। फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध और हंगामे के बीच, उनकी परफॉर्मेंस सटीक बैठी। उन्होंने किरदार में जो इमोशनल गहराई, समझदारी और शांत आत्मविश्वास दिखाया, उसने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें डिजिटल स्पेस में सबसे दमदार एक्टर्स में से एक क्यों माना जाता है।

कोंकणा सेन शर्मा

इस लिस्ट में कोंकणा सेन शर्मा का नाम भी शामिल है। उन्होंने ‘सर्च: द नैना मर्डर केस’ क्राइम सीरीज में एसीपी संयुक्ता दास का किरदार निभाया था। यह सीरीज ओरिजिनल डेनिश नॉयर थ्रिलर ‘द किलिंग’ पर आधारित है। ACP संयुक्ता दास के तौर पर, वह कभी मुस्कुराती नहीं हैं क्योंकि उनकी एक परेशान करने वाली टीनएज बेटी है, एक जरूरतमंद पति है, एक शक करने वाला पार्टनर है और एक मुश्किल केस है। कोंकणा शर्मा ने अपने इस रोल से दर्शकों का दिल जीत लिया।

परमवीर सिंह चीमा

‘ब्लैक वारंट’ का धड़कता दिल परमवीर सिंह चीमा सीरीज में एक ऐसे किरदार में नजर आता है, जो शिवराज सिंह मंगत के रूप में एक जेल अधिकारी के किरदार में नजर आता है, जो ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद अपनी बेइज्जती को भुलाने के लिए शराब पीने लगता है। उसकी उदासी, किरदार का अनकहा दर्द और सुलगता गुस्सा एक बिजी सीरीज की भीड़ को चीरता है। परमवीर सिंह चीमा हाल ही में ‘तेरे इश्क में’ में कृति सेनन के पति के किरदार में नजर आए थे।

ये भी पढ़ें-

Laughter Chefs 3 के सेट पर माधुरी दीक्षित ने कृष्णा अभिषेक संग मचाई धूम, ‘तेजाब’ के सुपरहिट गाने पर किया डांस

मोहनलाल की ऑन-स्क्रीन बेटी ने कैसे पूरा किया लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन, माता-पिता के त्याग को किया याद

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *