
नीतीश कुमार ने युवती के चेहरे से हटाया था हिजाब।
नीतीश कुमार ने जिस डॉ नुसरत प्रवीण का हिजाब हटाया था उसने पटना के तिब्बी कॉलेज में पढ़ाई की थी। उस कॉलेज के प्राचार्य महफूजर रहमान ने कहा है कि नुसरत की एक बैचमेट से उनकी बात हुई है।उसने बताया कि नुसरत की नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है। नुसरत ने नौकरी नहीं करने जैसी कोई बात नहीं कही है। नुसरत ज्वाइन करेगी।
