
भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा गई 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले को जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया उसमें 30 रनों से जीत हासिल करने के साथ सीरीज भी 3-1 से अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, जिसमें हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 232 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम ने शुरुआत तो काफी शानदार की लेकिन बीच के ओवर्स में लगातार विकेट गंवाने की वजह से वह 20 ओवर्स में 201 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया की ये 7वीं द्विपक्षीय सीरीज जीत इस फॉर्मेट में है जिसे वह अपने नाम करने में कामयाब रहे।
वरुण चक्रवर्ती और बुमराह ने गेंदबाजी में दिखाया कमाल
साउथ अफ्रीका की टीम जब भारत के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में 232 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स की ओपनिंग जोड़ी ने काफी तेज शुरुआत दी, जिसमें दोनों ने पहले 6 ओवर्स में स्कोर 67 रनों तक पहुंचा दिया था। इसके बाद टीम इंडिया को पहली सफलता वरुण चक्रवर्ती ने दिलाई जिन्होंने रीजा हेंड्रिक्स को 13 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे डेवाल्ड ब्रेविस ने क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर रनों की गति को धीमे नहीं पड़ने दिया जिसमें दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 23 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी देखने को मिली। टीम इंडिया के लिए खतरनाक बन रही इस जोड़ी को जसप्रीत बुमराह ने तोड़ने का काम किया जब उन्होंने क्विंटन डी कॉक को 65 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
यहां से साउथ अफ्रीकी टीम के विकेट गिरने का सिलसिला काफी तेजी से देखने को मिला जिसमें 135 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसमें अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम का भी विकेट शामिल है जो सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में 20 ओवर्स में 201 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह का कमाल देखने को मिला। चक्रवर्ती ने जहां 4 ओवर्स में 53 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए तो वहीं बुमराह ने अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 17 रन देने के साथ 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या भी एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
हार्दिक और तिलक का बल्ले से दिखा कमाल
टीम इंडिया की तरफ से इस मुकाबले में तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या का बल्ले से कमाल देखने को मिला। तिलक जो इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे उन्होंने 42 गेंदों में 73 रनों की जहां शानदार पारी खेली तो वहीं हार्दिक पांड्या का बल्ले से काफी आक्रामक अंदाज देखने को मिला और उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में 63 रनों की पारी खेल दी। इसके अलावा संजू सैमसन ने 37 और अभिषेक शर्मा ने 34 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें
संजू सैमसन ने खेला ऐसा शॉट, अंपायर हुआ बुरी तरह चोटिल; रोकना पड़ गया मुकाबला; देखें VIDEO
IND vs SA: हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के खोल दिए धागे, अभिषेक शर्मा को छोड़ दिया पीछे
