कंगना रनौत को भी भाई ‘धुरंधर’, निर्देशक आदित्य धर की जमकर की तारीफ, लेकिन नहीं किया रणवीर का जिक्र


kangana ranaut- India TV Hindi
Image Source : IG/@KANGANARANAUT/@OFFICIALJIOSTUDIOS
कंगना रनौत को पसंद आई धुरंधर

आदित्य धर की हालिया रिलीज स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के 15 दिनों के भीतर ही 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कई जानी-मानी हस्तियां तारीफ कर चुकी हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ के भी कई सितारे ‘धुरंधर’ की तारीफ करते नहीं थक रहे। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत भी शामिल हो गई हैं। कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपने व्यूज साझा किए हैं। आइए जानते हैं फिल्म देखने के बाद उन्होंने क्या कहा।

कंगना को पसंद आई आदित्य धर की तारीफ

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘धुरंधर’ की तारीफ करते हुए लिखा, ‘मैंने धुरंधर देखी और मुझे बहुत पसंद आई। इस आर्ट और क्राफ्ट के इस मास्टरपीस से मैं बहुत प्रभावित हुई हूं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो फिल्म निर्माता के इरादे की मैं बहुत प्रशंसा करती हूं। डियर आदित्य धर जी बॉर्डर पर हमारे डिफेंस फोर्सेस, सरकार में हमारे मोदी जी और बॉलीवुड सिनेमा में आप, खूब कम्बल कुटाई करो इन पाकिस्तानी आतंकवादियों की, मजा आ गाय। देखते वक्त बस सीटियां और ताली बजाती रही। सभी ने क्या शानदार काम किया है। लेकिन, इस शो के धुरंधर खुद आदित्य धर हैं। बहुत-बहुत बधाई यामी गौतम।’

kangana ranaut

Image Source : INSTAGRAM/@KANGANARANAUT

कंगना रनौत का पोस्ट

पोस्ट में नहीं किया रणवीर सिंह का जिक्र

इस पोस्ट में ध्यान देने वाली बात ये भी थी कि कंगना ने अपने पोस्ट में कहीं भी ‘धुरंधर’ के लीड एक्टर रणवीर सिंह का नाम नहीं लिया। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि हो ना हो, दीपिका संग अपने कोल्ड रिलेशनशिप के चलते कंगना ने रणवीर सिंह का नाम नहीं लिया। हालांकि, अपने पोस्ट से उन्होंने ये साबित कर दिया कि उन्हें ये फिल्म बहुत पसंद आई है।

सच्ची घटनाओं से प्रेरित है धुरंधर

बता दें, रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ देश में घटित सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म में कंधार हाईजैक से लेकर 26/11 हमले तक को दिखाया गया है। फिल्म में रणवीर सिंह एक इंडियन इंटेलिजेंस स्पाई की भूमिका में नजर आते हैं। उनके अलावा इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में अक्षय खन्ना, आर माधवन, सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और राकेश बेदी जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। अक्षय खन्ना फिल्म में बलोच गिरोह के सरगना रहमान डकैत के किरदार के तौर पर अपने अभिनय के लिए खूब तारीफें बटोर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः नोरा फतेही का हुआ एक्सीडेंट, नशे में धुत शख्स ने कार को मारी टक्कर, एक्ट्रेस के सिर में आई चोट

पिता बनते ही बदले विक्की कौशल के जज्बात, मां-पापा या कैटरीना नहीं, इन्हें डेडिकेट किया बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *