
वाट्सऐप भूतिया स्कैम
WhatsApp पर एक नए तरीके के साइबर अटैक का पता चला है, जिसे ‘भूतिया’ स्कैम कहा जा रहा है। हैकर्स बिना OTP और ऑथेंटिकेशन के यूजर का अकाउंट एक्सेस कर रहे हैं और निजी डेटा की चोरी कर रहे हैं। साइबर सिक्योरिटी फर्म Gen Digital ने इस नए तरीके के साइबर अटैक का पता लगाया है। यूजर्स को अपने भरोसे के लोगों के नाम से मैसेज भेजा जाता है और उनके साथ यह स्कैम किया जाता है।
क्या है ‘भूतिया’ स्कैम?
WhatsApp के जरिए यूजर्स के अकाउंट का एक्सेस लेने वाले इस स्कैम को GhostPairing Scam या ‘भूतिया’ स्कैम नाम दिया गया है। इसमें हैकर्स यूजर्स को उनके भरोसेमंद कॉन्टैक्ट के नाम से मैसेज भेजते हैं और उनके वॉट्सऐप का एक्सेस ले लेते हैं। इसमें यूजर को मैसेज भेजकर उसका प्रिव्यू देखने के लिए कहा जाता है। जैसे ही यूजर उस प्रिव्यू वाले लिंक पर क्लिक करते हैं उनका वॉट्सऐप बिना ऑथेंटिकेशन या OTP के ही हैकर्स के लिए एक्सेसबल हो जाता है। क्योंकि यूजर्स को उस मैसेज का प्रिव्यू देखने के लिए खुद को वेरिपाई करना होता है। यह वेरिफिकेशन बैकएंड में चलता है और हैकर के डिवाइस में आपको वाट्सऐप लॉग-इन हो जाता है।
भेजे गए प्रिव्यू में एक फर्जी लिंक होता है, जिस पर क्लिक करने के बाद अकाउंट का एक्सेस हैकर को मिल जाता है। भरोसेमंद कॉन्टैक्ट के नाम से मैसेज मिलने की वजह से यूजर को यह देखने में बिलकुल जेनुइन लगता है। इसी वजह से यह घोस्ट पेयरिंग स्कैम काफी खतरनाक माना जा रहा है। साइबर एक्सपर्ट्स ने यूजर्स को इससे सतर्क रहने की सलाह दी है।
कैसे बचें?
अगर, आपको भी किसी भरोसेमंद कॉन्टैक्ट के नाम से कोई मैसेज आता है, जिसमें उसका प्रिव्यू देखने के लिए कहा जाता है तो आपको ऐसे मैसेज को ओपन करने से बचना चाहिए। पहले उस कॉन्टैक्ट को कॉल करके कंफर्म करना चाहिए कि वो मैसेज उन्होंने ही भेजा है या नहीं? अगर, आपके कॉन्टैक्ट इसे वेरिफाई कर देते हैं तो ही आपको आगे बढ़ना चाहिए। कभी भी किसी मैसेज को देखने को लिए अगर अकाउंट वेरिफाई करने का प्रॉम्प्ट दिखे तो उसे वेरिफाई करने से बचें।
साइबर अपराधी आपको उन सब तरीकों से अपनी जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं, जिनमें उन्हें लगता है कि यूजर को वो बिलकुल जेनुइन लगता है। सोशल इंजीनियरिंग, फर्जी मैसेज, कॉल, लॉटरी, कुरियर, डिलीवरी, बैंकिंग सर्विस, कस्टमर केयर जैसे तरीकों का इस्तेमाल करके आम तौर पर हैकर्स यूजर्स को अपनी जाल में फंसाते हैं। यूजर्स को इस तरह के कॉल या मैसेज को इग्नोर कर देना चाहिए।
यह भी पढ़ें –
डीपफेक पर बड़ा एक्शन, YouTube ने बैन किया ये भारतीय चैनल, एआई से वीडियो बनाने वालों की खैर नहीं
एप्पल का फोल्डेबल आईफोन कैसा दिखेगा? डिजाइन से लेकर कीमत तक की डिटेल लीक
