
हादसे का शिकार हुई पिकनिक बस
जम्मू: जम्मू के बिशना रिंग रोड इलाके में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक पिकनिक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई है। इस घटना में 35 से ज्यादा छात्र घायल हो गए हैं। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है और घायल छात्रों को हॉस्पिटल ले जाया गया है।
क्या है पूरा मामला?
शनिवार को जम्मू के बिशना इलाके के पास रिंग रोड पर एक पिकनिक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे कम से कम 35 स्कूली छात्र घायल हो गए। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि प्रगवाल अखनूर के एक प्राइवेट स्कूल के छात्रों को पिकनिक से वापस ला रही बस का कंट्रोल बिगड़ गया और वह डिवाइडर पार कर गई और पलट गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में 35 से ज्यादा छात्र घायल हो गए। उन्होंने बताया कि कुछ घायल छात्रों को AIIMS जम्मू ले जाया गया, जबकि दूसरों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। (इनपुट: राही कपूर)
कॉपी अपडेट हो रही है…
