तान्या मित्तल ने प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात, बेशुमार दौलत की मालकिन ने पोस्ट में बताया किस बात की खलती है कमी


Tanya Mittal- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@TANYAMITTALOFFICIAL
प्रेमानंद महाराज से तान्या मित्तल ने की मुलाकात

‘बिग बॉस 19’ की फाइनलिस्ट तान्या मित्तल शो खत्म होने के बाद भी अपनी लग्जरी लाइफ के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में शो से बाहर आने के बाद तान्या ने वृन्दावन का दौरा किया और वहां उन्होंने आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज जी से मुलाकात की और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ प्रेमानंद जी से बात करती दिख रही हैं। इस वीडियो का कैप्शन सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

इस शख्स के न होने का तान्या मित्तल को है दुख

तान्या मित्तल ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रेमानंद जी के आश्रम की खूबसूरत झलकियां फैंस के साथ शेयर की है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में राधा राधा गाना बज रहा है, उन्होंने इसे एक दिल छू लेने वाले कैप्शन के साथ पोस्ट कर सभी का दिल जीत लिया। तान्या ने लिखा, ‘परम पूज्य प्रेमानंद जी महाराज से आज अपने भैया-भाभी, प्रिंसी दी, स्वीटी दी और अपनी प्यारी भतीजियों के साथ मिलने का सौभाग्य मिला। काश आज बड़ी मामी भी होती। उनके दिए हुए संस्कार हम सब बच्चों में आज भी जिंदा हैं और हमेशा रहेंगे।’ इसके बाद कई लोग कमेंट बॉक्स में उनके संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि दौलत और शोहरत कभी भी इंसान की कमी पूरी नहीं कर सकती।

क्या तान्या मित्तल के घर में लिफ्ट है?

रियलिटी शो के दौरान कई घर वालों ने उनकी हर बात पर सवाल उठाए थे, जिसमें उनके घर में एक लिफ्ट होने का दावा भी शामिल था जो अलग-अलग फ्लोर पर खाना पहुंचाती है। हाल की रिपोर्ट्स और फुटेज से अब यह कन्फर्म हो गया है कि तान्या की हर बात सही थी और वह ग्वालियर सबसे अमीर परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

तान्या मित्तल कौन है?

तान्या मित्तल एक भारतीय मॉडल, बिजनेस वुमन होने के साथ-साथ स्पिरिचुअल स्टोरीटेलर और इन्फ्लुएंसर भी हैं। उन्होंने 2018 में मिस एशिया टूरिज्म का खिताब जीता था और अब बिग बॉस 19 की वजह से चर्चा में हैं। तान्या मित्तल शो की फाइनलिस्ट में से एक थीं, जिन्होंने टॉप 5 में जगह बनाई थी।

ये भी पढ़ें-

2025 में इन 6 स्टार्स का साउथ में बजा डंका, स्क्रीन पर रहा राज, ये स्टारकिड्स भी हैं शामिल

तलाक के 10 साल बाद दूसरी शादी करेगा ये बिग बॉस कंटेस्टेंट? अकेलेपन से हुए परेशान

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *