
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑपिस पर उड़ाया गर्दा
‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। रणवीर सिंह स्टारर यह स्पाई थ्रिलर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने अब 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड बना लिया है। इसने यह कमाल 15 दिनों में हासिल किया।
500 करोड़ क्लब में शामिल हुई धुरंधर
फिल्म के मेकर्स, जियो स्टूडियोज ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर धुरंधर का बॉक्स ऑफिस अपडेट शेयर किया। फिल्म ने शुक्रवार यानी 15वे दिन 23.70 करोड़ का कलेक्शन किया। इससे फिल्म का कुल इंडिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़कर 503.20 करोड़ हो गया। यह भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज़ हिंदी फिल्म बन गई। पोस्ट में लिखा था, ‘इतिहास फिर से लिखा गया, अब तक की सबसे तेज 500 करोड़।’
नहीं रुक रहा धुरंधर का तूफान
बता दें कि पिछले साल रिलीज हुई पुष्पा 2: द रूल ने 500 करोड़ का आंकड़ा सबसे तेजी से पार करने का रिकॉर्ड बनाया था। अल्लू अर्जुन स्टारर यह एक तेलुगु फिल्म थी और पैन-इंडिया रिलीज हुई थी, जिसने 11 दिनों में 552.1 करोड़ कमाए थे। सैकनिल्क के अनुसार, ‘धुरंधर’ ने अब शाहरुख खान स्टारर ‘जवान’ का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसने रिलीज के 18 दिनों के भीतर 505.95 करोड़ कमाए थे। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर कॉमेडी-हॉरर फिल्म ‘स्त्री 2’ ने 2024 में रिलीज के 22 दिनों के भीतर 503.25 करोड़ कमाए थे।
धुरंधर ने विदेश में 800 करोड़ का आंकड़ा किया पार
भारत में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली ‘धुरंधर’ ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की। फिल्म ने 16 दिनों में 800 करोड़ रुपये कमा लिए है। फिल्म को लेकर हर तरफ एक अलग ही क्रेज देखने को मिलने वाला है। बता दें कि धुरंधर की शनिवार, 20 दिसंबर को कुल मिलाकर 52.42% हिंदी ऑक्यूपेंसी रही।
धुरंधर दिन 16 हिंदी (2D) थिएटर में ऑक्यूपेंसी
- सुबह के शो: 32.26%
- दोपहर के शो: 60.02%
- शाम के शो: 64.99%
- रात के शो: 0%
धुरंधर का ऑडियंस के बीच जबरदस्त क्रेज
आदित्य धर द्वारा निर्देशित स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ में रणवीर ने हमजा का किरदार निभाया है, जो कराची के गैंग और आतंकी नेटवर्क में घुसपैठ करने वाला एक भारतीय एजेंट है। यह फिल्म 2001 के संसद हमले और 26/11 मुंबई आतंकी हमले जैसी वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है, जो दर्शकों को भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को दिखाती है। फिल्म में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर माधवन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी, स्टार कास्ट से लेकर इसके गाने तक, लोगों के बीच चर्चा में बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें-
