
सांकेतिक तस्वीर
पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। ऐसे में एक दुखद घटना सामने आई है। नादिया जिले के ताहेरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे मुर्शिदाबाद के तीन भाजपा समर्थकों की ट्रेन हादसे में मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार तड़के ताहेरपुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के किनारे हुई।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान हो गई है। रामप्रसाद घोष (72 वर्ष), सबलदहा, बरंजा के रहने वाले थे। मुक्तिपद सूत्रधर (63 वर्ष), सबलदहा के रहने वाले थे। बैरब घोष (47 वर्ष), मसाद्दा (संभावित रूप से वही इलाका) के रहने वाले थे।
मुर्शिदाबाद से जा रहा था 40 लोगों का दल
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मुर्शिदाबाद के बरंजा इलाके के सबलदहा गांव से लगभग 40 लोगों का एक दल शुक्रवार रात प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने के लिए ताहेरपुर पहुंचा था। शुक्रवार सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे शौच के दौरान अचानक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ।
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
इस दुर्घटना में कम से कम एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर फैल गई। प्रधानमंत्री मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है।
