
प्रयागराज में कोहरे के बीच अलाव के आगे खड़े लोग
लखनऊः उत्तर प्रदेश घने कोहरे की चपेट में है। कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और बहुत सारे लोग दिनभर अलाव जलकर बैठे हुए हैं। मौसम विभाग ने ठंड का कारण उत्तर भारत में चलने वाली पश्चिमी हवाओं को बताया है। इससे पिछले तीन दिनों में कई इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य औसत से काफी नीचे गिर गया है। न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है।
इन जिलों में पड़ेगा अत्याधिक घना कोहरा
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान यूपी के 50 जिलों में घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली,मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और उसके आसपास के इलाकों में अत्याधिक कोहरा पड़ने की संभावना है। इन जिलों में सुबह के समय विजिबिलिटी जीरो रह सकती है।
इन जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगले 24 से 48 घंटों तक यह ठंड का सिलसिला जारी रहेगा। राज्य के ज़्यादातर हिस्सों में लोगों को घने से बहुत घने कोहरे के साथ-साथ ठंडे से बहुत ठंडे तापमान की उम्मीद है। मौसम विभाग ने मिर्जापुर, चंदौली, सीतापुर, हरदोई,फरुर्खाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल,बदायूं और आसपास के इलाकों में घना कोहरा पड़ने की चेतावनी दी है। इसके लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने इन जिलों के अलावा बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मध्यम स्तर का कोहरा पड़ सकता है।
लोगों को मोबाइल पर भेजे जा रहे मैसेज
राहत आयुक्त कार्यालय ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में 12 करोड़ से ज़्यादा मोबाइल यूज़र्स को मौसम से संबंधित अलर्ट भेजे गए हैं। अधिकारी कंबल वितरण, नाइट शेल्टर और अलाव जैसे आपातकालीन उपायों पर कड़ी नज़र रख रहे हैं। इसके अलावा, लोग 1070 हेल्पलाइन के ज़रिए तुरंत मदद पा सकते हैं।
