
ये तस्वीर बीजेपी नेता की तरफ से जारी की गई है।
लखनऊ: कफ सिरप कांड में शामिल मुख्य फर्म शैली ट्रेडर्स के तार सपा के बड़े नेताओं से जुड़ते नजर आ रहे हैं। आरोपी शुभम जायसवाल के पिता की फर्म में सपा नेता के भाई मिलिंद यादव का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। शैली ट्रेडर्स के ड्रग लाइसेंस और GST में सपा नेता के भाई का नंबर पंजीकृत है। सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव रवि यादव के भाई का फर्म में नंबर रजिस्टर्ड है। लोहिया वाहिनी के रवि यादव का भाई मिलिंद यादव शैली ट्रेडर्स के जरिए कोडीन कफ सिरप की तस्करी करता था।
मंत्री सुरेश खन्ना ने सपा पर साधा निशाना
जानकारी के मुताबिक, मिलिंद यादव समाजवादी पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता है। आलोक सिंह के बाद अब सपा पदाधिकारी के भाई का नाम आया सामने है। शैली ट्रेडर्स फर्म भोला प्रसाद की है। इस बीच, यूपी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने सपा पर निशाना साधा है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से जवाब देने की मांग की है।
अखिलेश यादव से फोटो पर मांगा जवाब
मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, ‘देश जानना चाहता है कि कोडीन माफिया के साथ अखिलेश की फोटो कैसे खिंची। अखिलेश फोटो की सच्चाई क्यों नहीं बता रहे। जिन आरोपियों पर कार्रवाई हुई उनसे संबंध क्या है, ये अखिलेश यादव ने नहीं बताया। अखिलेश यादव के साथ एक और आरोपी राहुल की तस्वीर भी वायरल हुई है।
मुख्य आरोपी को हाईकोर्ट से लगा झटका
बता दें कि कफ सिरप केस में मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल सहित सभी आरोपियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका लगा है। हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है। सभी अभियुक्तों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया है। उधर, शुभम जायसवाल और भोला प्रसाद की अरेस्ट स्टे की रिट पिटीशन भी हाईकोर्ट ने खारिज कर दी। अदालत ने NDPS एक्ट के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है।
योगी सरकार ने कोडिनयुक्त कफ सिरप के इलीगल डायवर्जन के रैकेट के खिलाफ इसी साल अक्टूबर में बड़ा एक्शन लिया, जिसमें पुलिस, FSDA, STF और बाद में ED की तरफ से कार्रवाई की गई। यह एक्शन शुभम जायसवाल जो मास्टरमाइंड के साथ भगोड़ा है, उसके और अन्य लोगों के खिलाफ हुआ।
ये भी पढ़ें-
‘सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चला दिया…’, सोनिया गांधी ने जारी किया वीडियो संदेश, जानें क्या बोलीं
