
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जून में जहीर इकबाल से शादी करके अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। शादी से पहले दोनों सात साल तक एक-दूसरे को डेट करते रहे। हाल ही में दोनों फराह खान के यूट्यूब चैनल पर उनके लेटेस्ट व्लॉग में नजर आए, जहां सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा भी मौजूद थीं। जब फराह ने पूनम से पूछा कि उन्हें उनके रिश्ते के बारे में कब पता चला, तो उन्होंने कहा कि उन्हें पांच साल पहले तक इस बारे में पता ही नहीं था।
कैसा था सोनाक्षी सिन्हा की मां का रिएक्शन
हल्की-फुल्की बातचीत के दौरान, फराह ने पूनम से पूछा, ‘यह खबर नेपाल तक फैल गई थी, लेकिन आपको कब पता चला कि ये दोनों डेटिंग कर रहे हैं?’ सोनाक्षी खिलखिलाकर हंस पड़ीं और बोलीं कि उन्हें तो पहले से ही पता था। पूनम ने बताया कि वे नॉर्थन लाइट देखने गए थे, जहां जहीर ने सोनाक्षी को प्रपोज किया। जब फराह ने बताया कि वे इससे पहले कई सालों से डेटिंग कर रहे थे, तो पूनम ने जवाब दिया, ‘मुझे पता ही नहीं था।’ फिर सोनाक्षी ने शरारती अंदाज में कहा, ‘मम्मी, कैमरे पर झूठ मत बोलो। मैंने सबसे पहले आपको बताया था, पापा को नहीं।’ पूनम ने आगे बताया कि उन्हें तब एहसास हुआ कि उन दोनों के बीच कुछ चल रहा है जब सोनाक्षी, जहीर के लिए छोटे-मोटे काम करने लगी, जैसे उसके लिए नाश्ते की थाली लाना।
इस जोड़े के बारे में
सोनाक्षी ने पिछले साल जून में अभिनेता जहीर इकबाल से शादी करके अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप दिया। शादी से पहले वे सात साल तक एक-दूसरे को डेट करते रहे। 23 जून को हुई उनकी शादी उनकी पहली मुलाकात की सालगिरह भी थी। शादी के दिन उन्होंने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के लिए एक पार्टी भी आयोजित की थी। सोनाक्षी ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, ‘ठीक सात साल पहले इसी दिन (23.06.2017) हमने एक-दूसरे की आंखों में देखा और प्रेम का सबसे पवित्र रूप देखा और उसे थामे रखने का फैसला किया। आज, उस प्रेम ने हमें सभी चुनौतियों और सफलताओं में मार्गदर्शन दिया है… इस पल तक… जहां हमारे दोनों परिवारों और हमारे दोनों ईश्वर के आशीर्वाद से… हम अब पति-पत्नी हैं।’
ये भी पढ़ें- जल्द ही पिता बननेवाले हैं रणदीप हुड्डा, फोटो में दिखाया पत्नी का बेबी बंप, फैन्स ने दी बधाई
महाभारत के युधिष्ठिर साइबर ठगी का शिकार, मुंबई पुलिस की तत्परता ने वापिस दिलाई 98 हजार की रकम
