स्मृति मंधाना का कश्मीर की नन्ही फैन ने जीता दिल, ‘बजरंगी भाईजान’ के डायरेक्टर के पोस्ट पर उमड़ा क्रिकेटर का प्यार


Smriti Mandhana- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SMRITI_MANDHANA
स्मृति मंधाना

मशहूर फिल्म मेकर कबीर खान का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है, जिस पर भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना का रिएक्शन देख आपका भी दिल खुश हो जाएगा। कबीर खान ने एक छोटी बच्ची की तस्वीर शेयर की और बताया कि वह स्मृति मंधाना की बहुत बड़ी फैन है। उनकी इस नन्ही बच्ची से मुलाकात तब हुई, जब वे कश्मीर घूमने गए थे। अरु नाम की जगह पर हुई इस मुलाकात की अपडेट कबीर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर दी और बहुत ही प्यारा कैप्शन दिया है। 

स्मृति मंधाना की फैन है ये नन्ही बच्ची

इस बच्ची ने कबीर को बताया कि वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना को यह संदेश दें कि वह उनकी सबसे पसंदीदा खिलाड़ी है। कबीर ने इस मुलाकात के बारे में कुछ दिल छू लेने वाली बात शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर घाटी की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की। इन्हीं तस्वीरों में उस बच्ची की भी फोटो देखने को मिली, जिसमें वह क्रिकेट बैट लिए दिख रही है।

कबीर खान की जादुई कश्मीर यात्रा

फिल्म मेकर ने पोस्ट कर लिखा, ‘कश्मीर में अपने कैमरे के साथ घूमना हमेशा मुझे जादुई सुकून और खूबसूरत पल देखने का मौका देता है। जैसे आरू की यह छोटी लड़की जो चाहती थी कि मैं smriti_mandhana को बताऊं कि वह उसकी पसंदीदा खिलाड़ी है। मुझे उम्मीद है कि स्मृति यह पोस्ट देखेंगी। या वे लड़के जिनका खेल का मैदान एक पहाड़ी झरने से घिरा है। अगर आप छक्का मारते हैं तो गेंद पूरी घाटी से बहकर झेलम नदी में चली जाएगी  @leica.store.india #leicaq343 #travelphotography #kashmir’

स्मृति मंधाना ने पोस्ट पर लुटाया प्यार

इस पोस्ट पर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने उनके कमेंट सेक्शन पर लिखा, ‘अरु, छोटी बच्ची को मेरी तरफ से गले लगाना और उससे कहना कि मैं उसका हौसला बढ़ा रही हूं।’ सोशल मीडिया पर उनका रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।

फिल्मों से जीता दिला

कबीर खान ने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, जिनमें ‘एक था टाइगर’, ‘बजरंगी भाईजान’ और हालिया रिलीज फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का नाम शामिल हैं।

ये भी पढे़ं-

कौन हैं श्रीनिवासन की पत्नी विमला? बस स्टॉप पर हुई थी पहली मुलाकात, लेकिन शादी में थी ये बड़ी अड़चन

अमिताभ बच्चन को पसंद आया इस स्टारकिड का काम, सुपरस्टार ने तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- ‘जब देखा तो लगा…’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *