
स्कूटी ने बच्ची को मारी जोरदार टक्कर
हापुड़ः यूपी के हापुड़ में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने नन्ही बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नन्हीं मासूम बच्ची हवा में कई फीट ऊंची उछल गई और जमीन पर आ गिरी। इस हादसे में नन्ही बच्ची के सिर में गंभीर चोट आई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद आरोपी स्कूटी चालक मौके से फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने इस मामले में पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
टक्कर लगने के बाद हवा में कई फीट उछली बच्ची
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम 4 वर्षीय मासूम बच्ची हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र की रेलवे रोड स्थित पंजाबी कॉलोनी में अपने घर के बाहर खेल रही थी और वहां से दोपहिया वाहनों के आने जाने का सिलसिला जारी था। जो सामान्य रफ्तार से चल रहे थे। इसी बीच एक तेज रफ्तार स्कूटी ने मासूम बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बच्ची हवा में कई फीट ऊंची उछलकर सड़क पर जा गिरी। इस हादसे में मासूम बच्ची के सिर में गंभीर चोट आई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बच्ची की मां ने पुलिस में की शिकायत
वहीं घटना को लेकर मासूम बच्ची की मां सलोनी खरबंदा द्वारा पुलिस को शिकायत करते हुए आरोपी स्कूटी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इस हादसे की तस्वीर वहां पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने पीड़ित मां की शिकायत पर कार्रवाई शुरू करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
संभल में चार लोगों की मौत
वहीं, संभल जिले में आगरा-मुरादाबाद राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। यह हादसा बहजोई पुलिस स्टेशन इलाके के खजरा खाकम गांव के पास शुक्रवार रात करीब आठ बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिस पर चार लोग सवार थे।
रिपोर्ट- निशांक शर्मा, हापुड़
