CCTV फुटेज में देखें कि कैसे आंखों से कजरा चुराते हैं चोर, दुकानदार से बात करते हुए 12 लाख के जेवर लेकर युवक चंपत


Bihar, Munger, thief, jewelry- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
दुकानदार से बात करता चोर, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी वाले हाथों की सफाई

मुंगेर: बिहार के मुंगेर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक एक ज्वैलर्स की दुकान में घुसा और दुकानदार से बात करते-करते 12 लाख रुपए की कीमत वाले जेवरात बड़ी सफाई के साथ चोरी करके चंपत हो गया। लेकिन ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इसमें देखा जा सकता है कि चोर कितनी सफाई से दुकानदार से बात करते-करते चोरी का माल अपनी जेब में रख रहा है।

क्या है पूरा मामला?

मुंगेर शहर के जुबलीबेल चौक, बेकापुर स्थित विजय ज्वेलर्स में गुरुवार की शाम उपभोक्ता बनकर आए एक व्यक्ति ने करीब 12 लाख रुपये मूल्य के जेवरात चोरी कर लिए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार विष्णु कुमार वर्णवाल ने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित दुकानदार के अनुसार, एक व्यक्ति दुकान में आया। उसके हाथ में रुपयों की गड्डी थी और उसने खुद को पीडब्ल्यूडी का स्टाफ बताते हुए कहा कि दीदी के जन्मदिन के लिए गिफ्ट लेना है। उसने लॉकेट टाइप के गहने दिखाने को कहा। दुकानदार ने अंगूठी, लॉकेट और टॉप का डब्बा निकालकर दुर्गा माता का लॉकेट दिखाया। 

आरोपी ने लॉकेट पसंद किया और भी जेवर दिखाने को कहा। इसी दौरान दुकानदार जब अन्य जेवर निकालने लगा, तो आरोपी, दुकानदार की गोद में रखे डब्बे से कागज में लिपटे जेवरात एक-एक कर अपने पॉकेट में डालता रहा। दुकानदार को इसकी भनक तक नहीं लगी। 

आरोपी एक हजार रुपये एडवांस देकर यह कहते हुए चला गया कि वह बहन को लेकर लौटेगा। बाद में जब दुकानदार ने जेवरों का मिलान किया तो एक अंगूठी, एक लॉकेट और एक टॉप का पैकेट गायब मिले। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, जिसमें आरोपी, चोरी करते हुए साफ नजर आ रहा था।

सीसीटीवी में दिखा कि चोर, तीन बार डिब्बे से जेवरात चोरी करके पॉकेट में रखता नजर आ रहा है। दुकानदार का कहना है कि चोरी के माल की कीमत लगभग 12 लाख रुपए है, जो वजन में लगभग 100 ग्राम के करीब था। 

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले में कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि दुकानदार का आवेदन प्राप्त हुआ है और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। (इनपुट: मोहम्मद इम्तियाज खान)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *