
सांकेतिक तस्वीर
मुंबईः महाराष्ट्र की 23 नगर परिषद और नगर पंचायतों के अध्यक्ष और सदस्य पदों के साथ-साथ अलग-अलग नगर परिषद और नगर पंचायतों में कुल 143 सदस्य पदों के लिए मतदान हो रहा है। सभी क्षेत्रों के मतों की गणना कल यानी की रविवार 21 दिसंबर को होगी। बता दें 23 नगर परिषद और नगर पंचायतों के चुनाव अदालत में अपील और चुनाव प्रक्रिया में विभिन्न बाधाओं की वजह से चुनाव 20 दिसंबर तक टाल दिए गए थे। जहां प्रक्रिया बाधित हुई, उनमें ठाणे जिले की अंबरनाथ, अहिल्यानगर, पुणे के अलावा चंद्रपुर, अमरावती, नाशिक, छत्रपति संभाजी नगर आदि जिलों की नगरपरिषद नगरपंचायत शामिल है।
