SSC CGL टियर 2 परीक्षा की तिथियां जारी, जान लें कब है एग्जाम


सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PTI
सांकेतिक फोटो

अगर आप एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा में शामिल होने योग्य हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2025 टियर 2 परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं। परीक्षा शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न एग्जाम सेंटर्स पर 18 जनवरी और 19 जनवरी 2026 को किया जाएगा। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल को चेक कर सकते हैं। नीचे बताए गए स्टेप्स या दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी परीक्षा तारीखों को चेक कर सकते हैं। 

कैसे करें चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों के सामने सीजीएल टियर 2 का शेड्यूल जारी कर दिया है। 
  • इसके बाद उम्मीदवार शेड्यूल को चेक करें और डाउनलोड कर लें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।

एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा तिथियां चेक करने के लिए सीधा लिंक 

इस परीक्षा में वे ही कैंडिडेट्स शामिल होंगे, जो टियर 1 में सफलता प्राप्त कर चुके हैं। बता दें कि कुल 1,30 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स ने टियर 1 स्टेज पास किया है।  टियर 1 का रिजल्ट और मेरिट लिस्ट SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर पब्लिश की गई थी।

एग्जाम के बाद

एग्जाम के बाद, SSC अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन टियर 2 के नतीजे घोषित करेगा। इन नतीजों के आधार पर, शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन या अतिरिक्त टेस्ट से गुजरना हो सकता है, जैसे कि कुछ खास पोस्ट के लिए स्किल टेस्ट, जहां जरूरी हो।

फाइनल मेरिट लिस्ट टियर 1, टियर 2 और सिलेक्शन प्रोसेस के दूसरे जरूरी चरणों में मिले नंबरों के आधार पर तैयार की जाएगी। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे नतीजों, कट-ऑफ और भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी आगे की सूचनाओं के लिए रेगुलर रूप से SSC की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें।

ये भी पढ़ें- 

राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की डेटशीट जारी, जानें किस तारीख से कब तक होंगे एग्जाम

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *