
इमरान हाशमी
अभिनेता इमरान हाशमी को हाल ही में फिल्म ‘अवारपन 2’ के एक हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान पेट में गंभीर चोट लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें तत्काल मेडिकल हेल्प और सर्जरी की आवश्यकता पड़ी। लेकिन चोट के बाद भी इमरान हाशमी के जुनून के आगे सब फेल है। चोट के बावजूद अभिनेता ने बहुप्रतीक्षित फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है और उम्मीद से काफी पहले सेट पर लौट आए हैं।
तुरंत ले जाना पड़ा अस्पताल
खबरों के मुताबिक घटना के तुरंत बाद इमरान को इलाज के लिए ले जाया गया और उन्हें ठीक होने तक आराम करने की सलाह दी गई। हालांकि अभिनेता ने उम्मीद से कहीं पहले काम पर वापसी कर ली। वह फिलहाल राजस्थान में शूटिंग कर रहे हैं, जहां उनके स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उनके शेड्यूल में बदलाव किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार इमरान कड़ी चिकित्सा निगरानी में केवल नियंत्रित एक्शन मूवमेंट कर रहे हैं और प्रोडक्शन टीम सेट पर उनकी स्थिति पर नजर रख रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है जिसमें अभिनेता को पेट पर पट्टी बांधे हुए दिखाया गया है और यह तस्वीर किसी अस्पताल की लग रही है।
शूटिंग प्लान में किया बदलाव
इमरान की सेहत में सुधार लाने के लिए, ‘अवारपन 2’ की टीम ने शूटिंग प्लान में बदलाव किया है, ताकि अभिनेता की सेहत को नुकसान पहुंचाए बिना शूटिंग सुचारू रूप से चलती रहे। इन बदलावों में काम के घंटे कम करना और शारीरिक मेहनत को घटाना शामिल है, जिससे इमरान अपनी सेहत में सुधार और पेशेवर जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बना सकें। प्रशंसकों और समर्थकों ने काम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की है और उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की है। इमरान को आखिरी बार यामी गौतम के साथ फिल्म ‘हक’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने एक वकील की भूमिका निभाई थी। अभिनेता के पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट आने वाले हैं। उनकी वेब सीरीज़ ‘टस्करी’ 14 जनवरी, 2026 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। नीरज पांडे द्वारा निर्मित और राघव जयराथ द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज़ में शरद केलकर, अमृता खानविलकर, नंदीश सिंह संधू, अनुराग सिन्हा और ज़ोया अफरोज भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- करीना से मुलाकात कर भावुक हुए अनुपम खेर, याद आई 25 साल पुरानी मीटिंग, फोटो शेयर कर लिखा लंबा पोस्ट
