भारत के पास ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाने का सुनहरा मौका, आज तक दुनिया की कोई टीम नहीं कर पाई ऐसा


suryakumar yadav- India TV Hindi
Image Source : AP
जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कप्तानी सुर्यकुमार यादव को मिली है। वहीं उपकप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया है। टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को चांस मिला है। T20 World Cup 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका को मिली है और अब टीम इंडिया की निगाहें आगामी टूर्नामेंट अच्छा प्रदर्शन करके खिताब जीतने की होंगी।

मेजबान होने के नाते खिताब जीतने का सुनहरा मौका

आज तक T20 वर्ल्ड कप का मेजबान देश कभी भी इस टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत पाया है। अब अगर भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 का खिताब जीत लेती, तो वह इसी के साथ इतिहास रच देगी। वह पहली ऐसी टीम बन जाएगी, जिसने मेजबान होने के नाते टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता हो। बस इसके लिए सूर्या एंड कंपनी को बहुत ही दमदार प्रदर्शन करना होगा और विरोधी टीमों को धूल चटानी होगी।

टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले सभी देश और उसके मेजबान














टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले देश मेजबान देश साल
भारत साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2007
पाकिस्तान इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2009
इंग्लैंड वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप 2010
वेस्टइंडीज श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप 2012
श्रीलंका बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2014
वेस्टइंडीज भारत टी20 वर्ल्ड कप 2016
ऑस्ट्रेलिया यूएई और ओमान टी20 वर्ल्ड कप 2021
इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2022
भारत यूएई और वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप 2024
? भारत और श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप 2026

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ग्रुप-ए में शामिल भारतीय टीम

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है और इस ग्रुप में उसके अलावा पाकिस्तान, यूएसए, नीदरलैंड्स और नामीबिया की टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 12 फरवरी को उसका मुकाबला नामीबिया की टीम से होगा। फिर 15 फरवरी को टीम का पड़ोसी पाकिस्तान से महामुकाबला होगा। ग्रुप स्टेज में उसका आखिरी मैच 18 फरवरी को नीदरलैंड्स की टीम से होगा।

भारतीय टीम दो बार जीत चुकी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब

भारतीय टीम ने अभी तक दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। टीम ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था, तब कप्तान की जिम्मेदारी महेंद्र सिंह धोनी ने संभाली थी। इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था और फाइनल में साउथ अफ्रीकी टीम को पटखनी दी थी।

यह भी पढ़ें:

टेस्ट और ODI टीम को लेकर आई बड़ी खबर, 27 साल का ये खिलाड़ी बना नया कप्तान

ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी से गदगद हुए पिता, सेलेक्शन को लेकर कही यह बात

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *