
कल्याण पडला और तनुजा
बिग बॉस तेलुगु 9 को आखिरकार 21 दिसंबर, 2025 को अपना विनर कल्याण पडला मिल गया, जबकि तनुजा फर्स्ट रनर-अप रहीं। संजना गलरानी पांचवें स्थान पर थीं और इमैनुएल चौथे स्थान पर रहे। डेमन पवन ने खुद को एलिमिनेट करके और 15 लाख रुपये घर ले जाकर दूसरे रनर-अप का स्थान हासिल किया। समयम तेलुगु के अनुसार, कल्याण पडला को बिग बॉस तेलुगु 9 का विनर घोषित किया गया है, फाइनल मुकाबला उनके और तनुजा पुट्टस्वामी के बीच हुआ था। वहीं, फिनाले स्टेज पर होस्ट नागार्जुन ने अनाउंस किया कि विनर प्राइज मनी के साथ एक नई SUV भी ले जाएगा।
कल्याण पडला बने बिग बॉस तेलुगु 9 विनर
बिग बॉस तेलुगु 9 का विनर अनाउंस होने के बाद कल्याण पडला पूरे इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं। कल्याण बिग बॉस तेलुगु के इतिहास के “पहले आम आदमी चैंपियन” बने। विनर 35 लाख रुपये की बड़ी प्राइज मनी घर ले गया। विनर की खबरें ऑनलाइन आने के तुरंत बाद फैंस ने कल्याण के इंस्टाग्राम फीड पर बधाई संदेशों की बाढ़ ला दी। बता दें कि शो के फिनाले टास्क के दौरान तनुजा ने पूरे सीजन में साथ देने के लिए कल्याण को धन्यवाद कहा था। उन्होंने कहा था, ‘अगर घर में कोई ऐसा था, जिसने मुझे समझा और परिवार की तरह मेरा साथ दिया तो वह कल्याण था।’
बिग बॉस तेलुगु 9 टॉप 3
बिग बॉस तेलुगु सीजन 9 के टॉप 3 में कल्याण पडला, तनुजा- रनर-अप और डेमन पवन ने जगह बनाई थी। बता दें कि बिग बॉस तेलुगु 9 अभी जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है। ग्रैंड फिनाले स्टार मा पर लाइव प्रसारित हुआ, लेकिन जो दर्शक इसे मिस कर गए, वे पूरा एपिसोड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
कल्याण पडला कौन है?
कल्याण पडला, गुंटूर के 29 साल के आम आदमी (अग्निपरीक्षा कंटेस्टेंट) हैं। कल्याण एक आर्मी सोल्जर हैं जो बिरयानी खाने का चैलेंज जीतकर टॉप 15 में पहुंचे थे, जिसमें उन्हें दस मिनट में 1 किलो वजन बढ़ाना था। वह दर्शकों की वोटिंग के आधार पर पहले आम कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस के घर में आए।
ये भी पढ़ें-
समांथा को देख बेकाबू हुए फैन, एक्ट्रेस की एक झलक को हुई धक्का-मुक्की, बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस
टीवी की वो हसीना, जो फिल्म इंडस्ट्री में मचा रही धूम, अजय देवगन-ऋतिक रोशन संग किया काम
