Nashik Local Body Election Results 2025: नासिक की सभी 11 सीटों के नतीजे घोषित, जानें कौन कहां से जीता


नासिक में महायुति का कब्जा।- India TV Hindi
Image Source : X/BJP4INDIA
नासिक में महायुति का कब्जा।

Nashik Local Body Election Results 2025: महाराष्ट्र में 2 और 20 दिसंबर को दो चरणों में नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान हुआ। इन चुनावों की मतगणना आज रविवार को हो रही है। इस बीच नासिक में सभी 11 नगर परिषदों के नतीजे घोषित कर दिये गए हैं। इन स्थानीय निकाय चुनावों को महायुति गठबंधन के लिए एक अग्निपरीक्षा माना जा रहा था। इस गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शामिल हैं। 

नासिक की सभी 11 सीटों के परिणाम

  1. भागुर-  अजित पवार की एनसीपी से प्रेरणा बलकवड़े की जीत
  2. पिंपलगांव बसवंत- भाजपा के डॉ. मनोज बार्डे की जीत
  3. सिन्नर- अजित पवार की एनसीपी के विट्ठलराजे उगले विजयी
  4. ओझर- भाजपा की अनीता घेगडमल की जीत
  5. त्र्यंबकेश्वर- शिवसेना शिंदे की त्रिवेणी तुंगर विजयी
  6. इगतपुरी- शिवसेना शिंदे की शालिनी खताले जीत गईं
  7. येओला- राष्ट्रवादी अजित पवार समूह के राजेंद्र लोनारी विजयी हुए
  8. मनमाड- शिवसेना शिंदे के बबलू पाटिल की जीत
  9. नंदगांव-  शिवसेना शिंदे के सागर हीरे की जीत
  10. सतना- शिवसेना शिंदे की हर्षदा पाटिल की जीत
  11. चंदवाड- बीजेपी के वैभव बागुल जीते

किसके खाते में कितनी सीट

ग्रैंड एलायंस

भाजपा: 3
राष्ट्रवादी अजित पवार समूह: 3
शिवसेना शिंदे: 5

महाविकास अघाड़ी
शिवसेना ठाकरे: 0
राष्ट्रवादी शरद पवार समूह: 0
कांग्रेस: 0

MVA का खराब प्रदर्शन जारी

बता दें कि राज्य में 2024 के विधानसभा चुनावों में इस गठबंधन ने 288 सीटों में से 235 सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की थी। महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की बात करें तो विपक्षी खेमे का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी-एसपी से मिलकर बनी एमवीए 2024 के विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद वापसी की उम्मीद कर रही थी। विधानसभा चुनाव में एमवीए को केवल 46 सीटें मिली थीं। वहीं स्थानीय चुनाव में भी एमवीए पिछड़ रही है। 

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव रिजल्ट 2025: इन सीटों पर MVA को मिली बड़ी हार, जानें किसे कहां लगा झटका?

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव रिजल्ट 2025: चौंकाने वाले नतीजे, चिपलून में एक वोट से जीता BJP उम्मीदवार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *