
इक्कीस
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी में अगस्त्य नंदा की आगामी युद्ध ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में उन्होंने न केवल ‘इक्कीस’ के अभिनेताओं अगस्त्य और जयदीप अहलावत से बातचीत की बल्कि 21 वर्ष की आयु में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान अपनी जान गंवाने वाले द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के परिवार को श्रद्धांजलि भी दी। राजनाथ सिंह ने अपने आधिकारिक फेसबुक हैंडल पर कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए वीर सैनिक के बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की और फिल्म टीम को शुभकामनाएं दीं।
शेयर की तस्वीरें
राजनाथ सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘नई दिल्ली में फिल्म ‘इक्कीस’ की विशेष स्क्रीनिंग के अवसर पर मैंने द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल (पीवीसी) के परिवार और उनके टैंक क्रू के परिजनों को सम्मानित किया। अरुण खेतरपाल ने 1971 के युद्ध में वीरतापूर्वक लड़ाई लड़ी और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। फिल्म ‘इक्कीस’ उनकी बहादुरी को दर्शाती है और हमारे सशस्त्र बलों के साहस का सम्मान करती है। फिल्म ‘इक्कीस’ के कलाकारों के साथ भी मेरी अच्छी बातचीत हुई। मैं उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं।’
अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर बनी है फिल्म
‘इक्कीस’ जो अब से दो सप्ताह से भी कम समय में रिलीज होने वाली है, परम वीर चक्र प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल पर आधारित है। फिल्म में अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ जयदीप अहलावत, सुहासिनी मुले, सिकंदर खेर और राहुल देव भी हैं। यह फिल्म धर्मेंद्र की मरणोपरांत पहली फिल्म है। हाल ही में ‘इक्कीस’ का अंतिम ट्रेलर जारी किया गया, जो दर्शकों को युद्ध नायक अरुण के जीवन की गहरी झलक दिखाता है। इसमें युद्धक्षेत्र के गहन दृश्य प्रदर्शित किए गए हैं। ट्रेलर का सबसे आकर्षक हिस्सा तब आता है जब धर्मेंद्र का किरदार अरुण की विरासत पर विचार करते हुए कहता है कि वह हमेशा 21 साल का ही रहेगा। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित ‘इक्कीस’, जो पहले 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, अब 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। अब देखना होगा कि क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाती है या नहीं।
ये भी पढ़ें- थाईलैंड से लेकर लद्दाख तक इन खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट हुई धुरंधर, मुंबई के टोबेको फैक्ट्री में शूट हुआ था गाना
