इस खिलाड़ी ने अचानक कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान, भारत के लिए खेला इंटरनेशनल मैच


Krishnappa Gowtham- India TV Hindi
Image Source : PTI
कृष्णप्पा गौतम

Krishnappa Gowtham retirement: साल 2025 के खत्म होने से पहले ही एक और भारतीय खिलाड़ी ने सभी तरह के क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, उसने भारत के लिए तो ज्यादा मैच नहीं खेले, लेकिन आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में उसका प्रदर्शन शानदार रहा है। ये हैं कृष्णप्पा गौतम। उन्होंने 22 दिसंबर को अचानक सभी तरह के क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 

कर्नाटक के दिग्गज स्पिनर रहे हैं गौतम

कृष्णप्पा गौतम का करीब 14 साल का क्रिकेट करियर समाप्त हो गया है। वे कर्नाटक के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते रहे हैं। कृष्णप्पा गौतम अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, साथ ही अक्सर वे नीचे के क्रम में आकर ​आक्रामक बल्लेबाजी भी करते रहे हैं। आईपीएल में उन्होंने कुछ टीमों के लिए खेलकर अपनी पहचान बनाई है। साल 2012 में कृष्णप्पा गौतम ने अपना पहला मैच खेला था। इसके बाद वे लगातार अपनी टीम का हिस्सा बने रहे। 

ऐसा रहा है गौतम का करियर

कृष्णप्पा गौतम के करियर की बात की जाए तो उन्होंने 59 प्रथम श्रेणी मैच खेलकर 224 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 68 लिस्ट ए मैच में उन्होंने 96 विकेट लेने में कायमाबी हासिल की है। टी20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 92 मुकाबले खेलकर 74 विकेट चटकाए। वे इस टूर्नामेंट में चेन्नई सुपरकिंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, एलएजसी और राजस्थान रॉयल्स के अलावा मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रहे हैं। 

भारत के लिए केवल एक ही वनडे इंटरनेशनल मैच खेल पाए

इंटरनेशनल क्रिकेट को देखें तो गौतम को केवल एक ही वनडे मैच खेलने का मौका मिला। साल 2021 में शिखर धवन की कप्तानी में उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, तब उन्होंने जहां एक ओर एक विकेट लिया, वहीं तीन बॉल पर दो रन भी बनाए, लेकिन इसके बाद दोबारा उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। 

कई आईपीएल टीमों के लिए खेला क्रिकेट

आईपीएल में उस वक्त वे चर्चा में आए ज​ब साल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें 9 करोड़ से भी अधिक कीमत पर अपने पाले में किया था। करीब 9 साल वे अलग अलग टीमों के लिए खेलते रहे। कृष्णप्पा गौतम ने अपने भविष्य के प्लान के बारे में कुछ नहीं बताया है, इसके लिए आने वाले कुछ वक्त तक इंतजार किया जाना चाहिए। देखते हैं कि उनका अगला कदम क्या होता है।

यह भी पढ़ें 

ICC Rankings: T20 सीरीज के बाद कैसी है टीम इंडिया की रैंकिंग, ये हैं टॉप टीमें

आईपीएल की इस टीम ने शुरू की अपनी तैयारी, इस जगह भेजे जाएंगे गेंदबाज

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *