
सलमान खान
सलमान खान आखिरी बार फिल्म सिकंदर में नजर आए थे और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। अब इस फिल्म के बाद एक बार फिर सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म’ बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग जोरों पर चली थी और इसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं। अब फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में बताया जा रहा है कि फिल्म का टीजर सलमान खान के जन्मदिन 27 दिसंबर को रिलीज हो सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि सलमान खान के जन्मदिन पर इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा।
क्या है सच्चाई?
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर सलमान खान के जन्मदिन पर रिलीज किया जाएगा। सलमान खान का जन्मदिन 27 दिसंबर को पड़ता है और इसी दिन टीजर रिलीज करने की योजना है। मेकर्स बीते कुछ दिनों से इस पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इसकी तैयारी पूरी होने वाली है। सलमान खान के जन्मदिन पर फैन्स को खास तोहफा दिया जाएगा। हालांकि इस खबर की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अब देखना होगा कि क्या मेकर्स सलमान खान के जन्मदिन पर इस फिल्म का टीजर रिलीज करते हैं या नहीं।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी उस घटना से प्रेरित है जो 2020 में भारतीय सैनिकों का चीन की लिबरेशन आर्मी के सैनिकों के साथ झगड़ा हो गया था। गलवान घाटी में हुई इस झड़प में भारतीय सैनिकों की वीरता देखने को मिली थी। बिहार रेजीमेंट के कर्नल संतोष बाबू ने भारतीय सेना के जवानों को लीड किया था। यही किरदार सलमान खान निभाने वाले हैं। अब इसी पूरे मामले से प्रेरित इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। बीते दिनों सलमान खान ने इस फिल्म की शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। जिसमें वे लद्दाख की वादियों में फिल्म की शूटिंग करते नजर आ रहे थे। फिल्म को अपूर्व लखीरा डायरेक्ट कर रहे हैं और सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही अभिलाष चौधरी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- ‘रामायण’ के लक्ष्मण ने अपने संघर्ष के दिनों को किया याद, दुख-सुख के साथी से कराई मुलाकात
