कौन हैं लग्नाजिता चक्रवर्ती? जिनके धार्मिक गाना गाने पर हुआ विवाद, भजन सुन स्कूल मालिक ने की थी अजीब हरकत


lagnajita- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@LAGNAJITAOFFICIAL
लग्नाजिता चक्रवर्ती

सोशल मीडिया पर एक नाम इन दिनों काफी चर्चा में है और ये नाम है लग्नाजिता चक्रवर्ती। हाल ही में लग्नाजिता ने एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि कैसे एक प्राइवेट स्कूल में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें कुछ अप्रिय घटनाओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने अपने पोस्ट में जो कुछ बताया, उसके बाद अब एक स्कूल में आयोजित संगीत कार्यक्रम पॉलिटिकल मुद्दा बन चुका है और इसी के साथ लग्नाजिता चक्रवर्ती भी चर्चा में आ गई हैं। हर कोई जानना चाहता है कि लग्नाजिता कौन हैं। तो चलिए आपको लग्नाजिता के बारे में बताते हैं।

कौन हैं लग्नाजिता चक्रवर्ती?

लग्नाजिता चक्रवर्ती एक चर्चित बंगाली प्लेबैक सिंगर हैं और बंगाली म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं।  वह मुख्य रूप से बंगाली फिल्मों और इंडिपेंडेंट म्यूजिक प्रोजेक्ट्स में काम करती हैं। फिल्म ‘छोतुश्कोने’ के गाने “बसन्तो एशे गेछे” से लग्नाजिता को काफी लोकप्रियता मिली, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। पिछले कुछ सालों में, उन्होंने कई हिट सॉन्ग दिए हैं। उनके हिट नंबर्स में ‘ओडोल बोडोल’, ‘सोखी रोंगो कोटो बोल’, ‘आमार मां’, ‘नूर जहां’, ‘हृदोयेर रोंग’, ‘कोटोटा रात’ और ‘एकटी गोल्पो शुनियो’ जैसे गाने शामिल हैं। यही नहीं, लग्नाजिता को 2015 में, म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए सेरा बंगाली पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

क्यों चर्चा में हैं लग्नाजिता?

दरअसल, हाल ही में लग्नाजिता एक प्राइवेट स्कूल में परफॉर्म करने पहुंची थीं। यह घटना पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के भगबनपुर क्षेत्र की है लग्नाजिता के अनुसार, कार्यक्रम शाम लगभग 7:00 बजे शुरू हुआ और लगभग 45 मिनट तक शांति पूर्वक चलता रहा। लेकिन, प्रॉब्लम तब शुरू हुई जब उन्होंने अपना सातवां गाना खत्म किया। वह अपना पिछली दुर्गा पूजा के दौरान रिलीज हुई फिल्म ‘देवी चौधरीरानी’ का भक्ति गीत “जागो मां” गा रही थीं। तभी अचानक एक व्यक्ति मंच पर चढ़ गया और आक्रामक ढंग से उनके बेहद करीब आ गया। हालांकि, स्थिति बिगड़ने से पहले ही कुछ लोगों ने उसे रोक दिया। लग्नाजिता के अनुसार, ये शख्स उनके भक्ति गीत गाने से नाराज था।

भजन गाना बंद करो

लग्नाजिता ने आरोप लगाया है कि शख्स ने उन पर चिल्लाते हुए कहा कि वे भक्ति गीत गाना बंद कर दें और इसके बजाय कुछ “धर्मनिरपेक्ष” प्रस्तुति दें। सिंगर ने बताया कि ये शख्स कोई और नहीं बल्कि उस स्कूल के मालिकों में से एक है, जिसका नाम महबूब मल्लिक है। घटना के बाद, लग्नजिता चक्रवर्ती ने एक आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ेंः बेटी सिमर की डेब्यू फिल्म ‘इक्कीस’ की स्क्रीनिंग में छाईं अक्षय की बहन अलका, देखकर बोले फैन- बॉलीवुड में होतीं तो..

निक जोनास बने ‘बॉलीवुड पगलू’, पहले भाइयों संग दिखाई ‘शरारत’, अब 45 साल पुराने हिंदी गाने पर प्रियंका संग किया डांस

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *