‘धुरंधर’ की पॉलिटिक्स पर ऋतिक रोशन ने उठाए थे सवाल, अब ‘उजैर बलोच’ ने दिया जवाब, दिलाई 26/11 की याद


danish pandor- India TV Hindi
Image Source : IG/@HRITHIKROSHAN/@DANISHPANDOR
ऋतिक रोशन, दानिश पंडोर

‘धुरंधर’ को इस साल की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों में से एक माना जा सकता है, जिसने 2023 में रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। जब फिल्म रिलीज हुई, तो बॉलीवुड के कई सितारों ने आदित्य धर की इस फिल्म पर अपनी राय दी। लेकिन, ऋतिक रोशन के रिव्यू की काफी चर्चा रही, जिन्होंने साफ शब्दों में कहा कि धुरंधर की कहानी उन्हें पसंद आई, लेकिन वे इसकी “राजनीति” से सहमत नहीं थे। ऋतिक के इस रिव्यू पर फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने भी प्रतिक्रिया दी और अब ‘धुरंधर’ में उज़ैर बलोच का किरदार निभाने वाले दानिश पंडोर ने इंडिया टीवी से बातचीत में ऋतिक रोशन की समीक्षा का जवाब दिया। 22 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाने वाले दानिश ने धुरंधर फिल्म के 26/11 के उस महत्वपूर्ण रेड स्क्रीन पल के बारे में भी खुलकर बात की।

धुरंधर पर क्या बोले थे ऋतिक?

ऋतिक रोशन ने धुरंधर का रिव्यू करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मुझे सिनेमा पसंद है और ऐसे लोग पसंद हैं जो कहानी के भंवर में उतर जाते हैं और उसे वश में कर लेते हैं, जब तक दिल खुल न जाए और वह पर्दे पर न उतर जाए। धुरंधर इसी का उदाहरण है। मुझे फिल्म और कहानी बहुत पसंद आई, यही तो सिनेमा है। हालांकि, मैं इसकी पॉलिटिक्स से सहमत नहीं हूं। मैं वैश्विक नागरिक के तौर पर फिल्म के निर्माताओं से उनकी जिम्मेदारियों पर बहस कर सकता हूं। फिर भी, सिनेमा के स्टूडेंट के रूप में मुझे ये फिल्म कितनी पसंद आई और मैंने इससे कितना कुछ सीखा, मैं इसे नजरअंदाज नहीं कर सकता। अद्भुत।”

ऋतिक रोशन के रिव्यू पर कही ये बात

दानिश पंडोर ने इंडिया टीवी से बात करते हुए ऋतिक द्वारा धुरंधर के रिव्यू पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, “यह बहुत ही व्यक्तिगत राय है। कुछ चीजें आपको पसंद आ सकती हैं और कुछ मुझे, और कुछ चीजें आपको। पॉलिटिकल पहलू की बात करें तो, ये सभी रिसर्च पर आधारित फैक्ट हैं। 26/11 हमले को भी ध्यान में रखें, तो आप इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि यह घटना घटी थी। फिल्म में हैंडलर्स और आतंकवादियों के वॉइस नोट स्क्रीन पर दिखाए गए, इसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं और साथ ही मन दुखी भी हो जाता है… आखिर उन्होंने किया क्या है?”

26/11 अटैक सीन पर कही ये बात

दानिश ने धुरंधर हमले के उस अहम रेड स्क्रीन वाले सीन के बारे में भी बात की, जिसमें आतंकवादियों, उनके हैंडलर्स और बंधकों की असली रिकॉर्डिंग दर्शकों को सुनाई गई थी। रेड स्क्रीन पर दिखाई देने वाला टेक्स्ट शायद हमले में हुए खून-खराबे की ओर इशारा कर रहा था। इस बारे में बताते हुए दानिश ने कहा, “अंदर इतने सारे बंधक थे, और जब मीडिया के नज़रिए से सब कुछ सामने आ रहा था, और हम उसे देख रहे थे, तब हम सच में यह नहीं समझ पा रहे थे कि ये लोग किस दौर से गुज़र रहे थे। लेकिन स्क्रीन पर दिखाई गई वह आवाज़ आपको तुरंत सहानुभूति महसूस करा देती है। और अगर आप उस समय वहां होते तो क्या होता? सहानुभूति महसूस करना बहुत जरूरी है।”

26/11 सीन के बाद दानिश पंडोर ने रणवीर सिंह को गले लगाया

26/11 वाले सीन की शूटिंग पर चर्चा करते हुए दानिश पंडोर ने कहा, “मैं वहां था, और जैसे ही शॉट खत्म हुआ, मैं मॉनिटर पर रणवीर को देख रहा था। मैं उनके पास गया और उन्हें कसकर गले लगा लिया क्योंकि जिस तरह से उन्होंने पूरे सीन में अभिनय किया। उनकी आंखों में एक बात झलक रही थी, जो कह रही थी कि हम इसे बचा सकते थे। हम इस हमले को टाल सकते थे। बहुत सारी भावनाएं उमड़ रही थीं… कि ये सब मेरी वजह से हुआ है, अगर मैं चाहता, तो इसे रोक सकता था। ये सभी भावनाएं उनकी आंखों में साफ दिखाई दे रही थीं। उन्होंने किरदार को बहुत खूबसूरती से निभाया। मैं सचमुच उनके पास गया और उन्हें कसकर गले लगा लिया।”

रणवीर के बराबर मिला स्क्रीन स्पेस

धुरंधर में दानिश और रणवीर को लगभग बराबर स्क्रीन स्पेस मिला था। इस बारे में पूछे जाने पर दानिश ने कहा, “रणवीर एक बेहद आत्मविश्वासी और निस्वार्थ अभिनेता हैं। वे बेहद जुनूनी हैं। वे इतने आत्मविश्वासी हैं कि उनका एकमात्र मकसद सीन को जीवंत बनाना और फिल्म को खूबसूरत बनाना है। उनसे प्रेरणा मिलती है। जब आप ऐसे मेहनती इंसान को देखते हैं… एक सुपरस्टार होने के नाते आपको कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है, लेकिन वे अपने काम पर ध्यान केंद्रित करते हैं। वे दिन-रात मेहनत करते हैं, और यह बात हमें उनसे सीखनी चाहिए।” फिल्म के दूसरे भाग की बात करें तो ये 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ेंः मशहूर चाइल्ड एक्टर की बदहाली, सड़कों पर जिंदगी बिताने को हुआ मजबूर, चेहरे की मुस्कान देख नम हो जाएंगी आंखें

आमिर खान नहीं… ब्लॉकबस्टर ‘गजनी’ में इस सुपरस्टार को देखना चाहते थे बोनी कपूर, आज भी होता है पछतावा

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *