बांग्लादेश में मचे हंगामे के बीच मोहम्मद यूनुस ने आम चुनावों को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान, कही ये बात


Muhammad Yunus- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE
बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस

ढाका: बांग्लादेश में मचे हंगामे के बीच बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने आम चुनावों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि आम चुनाव तय समय पर ही कराए जाएंगे। Chief Adviser of the Government of Bangladesh ने अपने एक्स हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है। 

चीफ एडवाइजर प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने सोमवार को ये बात दोहराई कि 12 फरवरी को आम चुनाव तय समय पर कराए जाएंगे। उन्होंने कहा, “देश बेसब्री से अपने वोटिंग अधिकारों का इस्तेमाल करने का इंतज़ार कर रहा है, जो तानाशाही सरकार ने छीन लिए थे।”

प्रोफेसर यूनुस ने चुनाव की बात किससे कही?

अमेरिका के दक्षिण और मध्य एशिया के विशेष दूत सर्जियो गोर के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान प्रोफेसर यूनुस ने ये बातें रात करीब 7:30 बजे (ढाका समय) कहीं। लगभग आधे घंटे तक चली इस बातचीत में तमाम मुद्दों पर बात हुई। बांग्लादेश और अमेरिका के बीच ट्रेड और टैरिफ बातचीत, आने वाले आम चुनाव, देश में डेमोक्रेटिक बदलाव और युवा बांग्लादेशी पॉलिटिकल एक्टिविस्ट शरीफ उस्मान हादी की हत्या को लेकर लंबी वार्ता हुई।

बता दें कि सर्जियो गोर, जो भारत में अमेरिकी राजदूत भी हैं, ने हाल ही में टैरिफ बातचीत के दौरान उनके नेतृत्व के लिए प्रोफेसर यूनुस को बधाई दी। बांग्लादेश, अमेरिकी सामानों पर लगने वाले आपसी टैरिफ को घटाकर 20 प्रतिशत करने में सफल रहा।

अमेरिकी स्पेशल एनवॉय ने शहीद उस्मान हादी के बड़े जनाज़े के बारे में भी बात की।

चीफ एडवाइजर ने और क्या कहा?

चीफ एडवाइजर ने कहा कि हटाए गए तानाशाह शासन के समर्थक कथित तौर पर चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने के लिए लाखों डॉलर खर्च कर रहे थे और उनका भगोड़ा नेता हिंसा भड़का रहा था। हालांकि, उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

यूनुस ने कहा, “चुनाव से पहले हमारे पास लगभग 50 दिन हैं। हम एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना चाहते हैं। हम इसे यादगार बनाना चाहते हैं।”

कॉल के दौरान वाणिज्य सलाहकार शेख बशीरउद्दीन, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ. खलीलुर रहमान, और SDG कोऑर्डिनेटर और वरिष्ठ सचिव लामिया मोर्शेद मौजूद रहे।

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *