
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या को एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान जांघ की मांसपेशियों में चोट लग गई थी। चोटिल होने की वजह से वह इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे। बाद में उन्होंने बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ की देखरेख में अपनी रिकवरी की। वह पूरी तरह से फिट ना होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेले थे। बाद में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला और अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद उनकी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी हो गई और उनका जलवा कायम रहा।
पहले और पांचवें टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने दिखाया दम
हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने 28 गेंदों में कुल 59 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और चार छक्के शामिल रहे। इसके बाद उन्होंने दो ओवर फेंके, जिसमें 16 रन देकर एक विकेट झटका। अच्छे खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। हार्दिक की वजह से ही टीम इंडिया 101 रनों से मुकाबला जीतने में सफल हो पाई थी।
हार्दिक पांड्या ने पांचवें टी20 मैच में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने निचले क्रम पर उतरकर ताबड़तोड़ बैटिंग की और 25 गेंदों में 63 रन बनाए। अपनी पारी में कुल पांच चौके और पांच छक्के लगाए। इसके बाद गेंदबाजी में भी जलवा दिखाया। उन्होंने तीन ओवर में 41 रन देकर एक विकेट चटकाया। इस बार भी उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में किया शानदार प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या ने चार मैचों में कुल 156 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा तीन विकेट भी चटकाए। वह टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए और अपने खेल से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे। अहम मौकों पर वह आगे आए और टीम को जीत दिलाई। हार्दिक ने अभी तक टीम इंडिया के लिए T20I क्रिकेट में 2002 रन बनाए हैं। इसके अलावा 101 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें:
टीम इंडिया इस दिन खेलेगी अपना अगला मुकाबला, नोट कीजिए सीरीज का शेड्यूल
IND-W vs SL-W: कब और कहां खेला जाएगा दूसरा T20, जानें फ्री में कैसे देख पाएंगे मुकाबला
