विराट कोहली का विजय हजारे ट्रॉफी में कैसा रहा है प्रदर्शन, लगा चुके हैं 4 शतक


Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : PTI
विराट कोहली

24 दिसंबर से BCCI के घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है। इस टूर्नामेंट का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं। दरअसल कई सालों बाद रोहित शर्मा-विराट कोहली जैसे खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलने वाले हैं। ऐसे में अभी इसको लेकर काफी ज्यादा बात हो रही है। विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 15 साल बाद इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच हम आपको बताएंगे कि विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली का प्रदर्शन अभी तक कैसा रहा है।

विजय हजारे ट्रॉफी में कैसा रहा है विराट का रिकॉर्ड?

विराट कोहली को आगामी विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए दिल्ली के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। उनके शुरुआती दो मैचों में खेलने की संभावना है। विराट कोहली के के प्रदर्शन को लेकर बात करें तो उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक 13 मैच खेले हैं और वहां उनके बल्ले से 68.25 की औसत से 819 रन आए हैं। इस टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक रेट 106.08 का रहा है। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। विराट इस टूर्नामेंट में आखिरी बार 2009-10 में खेलते दिखे थे. उस सीजन 5 पारियों में 229 रन बनाए थे, जिसमें उनका औसत 45.80 और स्ट्राइक रेट 102.23 का रहा था।

2008-09 में विराट ने बनाए थे 500 से अधिक रन

विराट कोहली के लिए 2008-09 वाला विजय हजारे ट्रॉफी काफी अच्छा रहा था। उस सीजन विराट कोहली ने 7 मैचों में 534 रन बनाए थे। वह उस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। विराट ने 2010 में आखिरी बार विजय हजारे ट्रॉफी में खेला था। सर्विसेस के खिलाफ मैच में नंबर 5 पर बैटिंग करते हुए उन्होंने 8 गेंदों में 16 रन बनाए थे।

ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली

दिल्ली को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-डी में रखा गया है। विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली टीम की कप्तानी ऋषभ पंत को मिली है, जबकि आयुष बडोनी को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में नीतीश राणा, हर्षित राणा, इशांत शर्मा, नवदीप सैनी और प्रियांश आर्या के तौर पर कई स्टार चेहरे शामिल हैं। विराट कोहली इस टूर्नामेंट में ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे। दिल्ली की टीम अपना पहला मैच आंध्र प्रदेश के खिलाफ 24 दिसंबर को खेलेगी। वहीं उनका अगला मैच 26 दिसंबर को गुजरात से होगा।

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया इस दिन खेलेगी अपना अगला मुकाबला, नोट कीजिए सीरीज का शेड्यूल

IND-W vs SL-W: कब और कहां खेला जाएगा दूसरा T20, जानें फ्री में कैसे देख पाएंगे मुकाबला

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *