BCCI ने महिला खिलाड़ियों को दिया बड़ा तोहफा, प्लेयर्स की सैलरी में हुआ बंपर इजाफा


Womens Cricketer- India TV Hindi
Image Source : PTI
भारतीय महिला क्रिकेटर्स

BCCI Gives Salary Hike To Women Cricketers: BCCI ने भारत की डोमेस्टिक महिला क्रिकेटरों को नए साल से पहले एक खास तोहफा दिया है। BCCI ने अपनी हालिया एपेक्स काउंसिल मीटिंग में डोमेस्टिक महिला क्रिकेटरों की मैच फीस में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। अब खिलाड़ियों की सैलरी में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। यह महिला क्रिकेट के हित में एक अच्छा कदम है। हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इसके बाद से ही महिला खिलाड़ियों को काफी तवज्जो मिल रही है।

घरेलू महिला क्रिकेटरों को मिल रहे थे काफी कम पैसे

घरेलू टूर्नामेंट में महिला क्रिकेटरों को अब तक काफी कम मैच फीस मिल रही थी। सीनियर महिला टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन की खिलाड़ी को रोजाना 20,000 रुपये और रिजर्व प्लेयर्स को 10,000 रुपये मिल रहे थे। जूनियर टीम की बात करें तो वहां प्लेइंग XI में मौजूद प्लेयर्स को रोजाना 10,000 और रिजर्व प्लेयर्स को 5,000 रुपये मिल रहे थे। वहीं टी20 टूर्नामेंट में ये रकम इससे भी कम हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब बीसीसीआई ने ये अहम कदम उठाया है।

नए सैलरी स्ट्रक्चर से प्लेयर्स को होगा काफी फायदा

नए सैलरी स्ट्रक्चर के मुताबिक अब सीनियर महिला टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन में शामिल प्लेयर्स को रोज 50,000 रुपये और रिजर्व खिलाड़ियों को 25,000 रुपये मिलेंगे। वहीं टी20 मैचों के लिए भी पैसा बढ़ाया गया है। वहां प्लेइंग XI में शामिल खिलाड़ी को 25,000 और रिजर्व प्लेयर्स को 12,500 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा जूनियर टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन वाले खिलाड़ियों को 25,000 और रिजर्व में शामिल प्लेयर्स को 12,500 रुपये रोज मिलेंगे। ऐसे में अब घरेलू क्रिकेट में खेलने वाली महिला प्लेयर्स के सैलरी में दोगुना से भी ज्यादा का इजाफा हुआ है।

अंपायर और मैच रेफरी को भी मिलेगा फायदा

इसके साथ ही घरेलू क्रिकेट के अंपायर और मैच रेफरी सहित मैच अधिकारियों को भी इस नए फीस स्ट्रक्चर से फायदा मिलेगा। घरेलू टूर्नामेंट में लीग मैचों के लिए, अंपायर और मैच रेफरी को हर दिन 40,000 रुपये मिलेंगे। वहीं नॉकआउट मैचों के लिए, हर दिन की मैच फीस ऑपरेशनल जरूरतों के आधार पर तय किया जाएगा। उस दिन मैच अधिकारीयों को तकरीबन 50,000 रुपये से 60,000 रुपये मिलेंगे।

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया इस दिन खेलेगी अपना अगला मुकाबला, नोट कीजिए सीरीज का शेड्यूल

IND-W vs SL-W: कब और कहां खेला जाएगा दूसरा T20, जानें फ्री में कैसे देख पाएंगे मुकाबला

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *