Goa Zilla Panchayat Election Results: गोवा में भाजपा की जीत से गदगद हुए PM मोदी, बोले- ‘गोवा सुशासन के साथ खड़ा है’


 Goa Zilla Panchayat Election Results PM Modi- India TV Hindi
Image Source : PTI
गोवा में भाजपा की जीत पर आया पीएम मोदी का बयान। (फाइल फोटो)

गोवा में जिला पंचायत चुनाव 2025 के नतीजे सोमवार 22 दिसंबर को सामने आ गए हैं। इस चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत हासिल हुई है। तो वहीं, कांग्रेस की करारी हार हुई है। 50 सीटों के लिए हुए गोवा जिला पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 50 में से 30 सीटों पर जीत हासिल हुई है। वहीं, कांग्रेस सिर्फ 8 सीटों पर सिमट गई है। गोवा में भाजपा को मिली इस जीत पर पीएम मोदी भी गदगद हैं। पीएम मोदी ने भाजपा को इस जीत के लिए बधाई दी है।

गोवा सुशासन के साथ खड़ा है- पीएम मोदी

गोवा में भाजपा को मिली जीत पर पीएम मोदी ने कहा- “गोवा सुशासन के साथ खड़ा है। गोवा प्रगतिशील राजनीति के साथ खड़ा है। मैं जिला पंचायत चुनावों में भाजपा-एमजीपी (एनडीए) परिवार को मजबूत समर्थन का आशीर्वाद देने के लिए गोवा की अपनी बहनों और भाइयों को धन्यवाद देता हूं। इससे गोवा के विकास के हमारे प्रयासों को और ताकत मिलेगी। हम इस अद्भुत राज्य के लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे मेहनती एनडीए कार्यकर्ताओं ने जमीन पर सराहनीय काम किया है, जिसके परिणामस्वरूप यह परिणाम मिला है।”

गोवा जिला पंचायत चुनाव परिणाम

कुल सीटें: 50/50

  • बीजेपी: 30
  • कांग्रेस: ​​8
  • निर्दलीय: 5
  • एमजीपी: 2
  • आप: 2
  • आरजीपी: 2
  • जीएफपी: 1

गोवा में बीजेपी नंबर 1- मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा- “गोवा में बीजेपी नंबर 1! गोवा, भाजपा पर भरोसा करने और हमें प्रचंड जीत का आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद! भाजपा-एमजीपी (एनडीए) गठबंधन के सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को हार्दिक बधाई। यह मजबूत जनादेश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार में लोगों के विश्वास को दर्शाता है। मैं हमारे समर्पित कार्यकर्ताओं की भी सराहना करता हूं। मुझे विश्वास है कि भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन सर्वांगीण विकास को गति देगा, पारदर्शी और जवाबदेह शासन को मजबूत करेगा और विकसित गोवा और विकसित भारत की दिशा में काम करेगा।”

ये भी पढ़ें- Goa Zilla Panchayat Election Results 2025: बीजेपी ने 30 सीटें जीती, कांग्रेस 8 पर सिमटी, जानें कौन कहां से जीता

Goa Zilla Panchayat Election Results: बीजेपी को मिली बड़ी जीत, 30 सीटें हासिल की, कांग्रेस 8 पर सिमटी

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *