Xiaomi 17 Ultra की लॉन्च डेट आई सामने, डिजाइन से लेकर कलर तक कई बातों का खुलासा-जानें


Xiaomi 17 Ultra- India TV Hindi
Image Source : XIAOMI
शाओमी 17 अल्ट्रा

Xiaomi 17 Ultra Launch: Xiaomi 17 Ultra इस हफ्ते चीन में लॉन्च होने वाला है और कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए सोमवार को इसकी घोषणा कर दी है। ये फोन Xiaomi 15 Ultra फोन का उत्तराधिकारी होगा और इसे कंपनी की फ्लैगशिप Xiaomi 17 series का लेटेस्ट टॉप-ऑफ द लाइन मॉडल के तौर पर पोजीशन किया जा रहा है। शाओमी चाइना की वेबसाइट पर इसकी तस्वीरों के जरिए इसके आने का ऐलान भी कर दिया गया है और कंपनी ने इसके डिजाइन को भी रिवील कर दिया है। Xiaomi 17 Ultra के कई डिजाइन एलिमेंट्स शेयर किए गए हैं जो इसके पहले के Xiaomi 15 Ultra फोन के समान माने जा सकते हैं जिसमें विशाल सर्कुलर कैमरा है जो कि रियर पैनल के बिलकुल केंद्र में स्थित है।

Xiaomi 17 Ultra की चीन में लॉन्च डेट जानें 

Weibo पर एक पोस्ट में Xiaomi ने ऐलान किया है कि Xiaomi 17 Ultra को चीन में 25 दिसंबर 2025 को शाम 7 बजे (4.30 बजे भारतीय समयानुसार) लॉन्च किया जाएगा और इसे Xiaomi x Leica Imaging Strategic Cooperation अपग्रेड इवेंट के जरिए दुनिया के सामने लाया जाएगा। हालांकि बाकी कई सारी जानकारी अभी पर्दे के पीछे हैं लेकिन कंपनी ने जो टीजर इमेज जारी की है उसके मुताबिक टेलीफोटो ऑप्टिल सिस्टम में नए स्टिमुलेशन्स और लो-लाइट फोटोग्राफ्री में बड़ा लीप देखा जाएगा।

Xiaomi 17 Ultra के कलर

Xiaomi 17 Ultra की टीजर इमेज से पता चलता है कि ये फोन दो कलर ब्लैक और व्हाइट कलर में आएगा। डिजाइन के मामले में ये काफी हद तक 15 Ultra तक जैसा ही है और पीछे से बड़े कैमरा के हार्डवेयर किसी आइलैंड की तरह का लुक देते हैं। शाओमी का दावा है कि Xiaomi 17 Ultra का ये फोन 8.29mm की मोटाई के साथ कंपनी का अब तक का सबसे पतला मॉडल होने वाला है।

Xiaomi 17 Ultra का कैमरा

Xiaomi 17 Ultra से ली गई पहली तस्वीरें इसकी कैमरा केपेबिलिटीज के बारे में बताती हैं और कैमरा टेक्नीक के लिहाज से देखें तो इसकी शटर स्पीड 1/50s है और सेंसर ने f/1.67 अपरचर यूज किया है। Xiaomi 17 Ultra का ट्रिपल रयर कैमरा के साथ डेब्यू करना कन्फर्म है जिसके साथ 50-मेगापिक्सेल का कैमरा मिलने वाला है जो 1-इंच OmniVision OV50X सेंसर से लैस होगा और इसमें Leica-branded 200-मेगापिक्सेल पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर भी होने वाला है।

Xiaomi 17 Ultra फोन के बारे में बाकी सभी डिटेल्स कंपनी के लॉन्च के साथ ही पता चल जाएंगी लेकिन अभी तक की डिटेल्स के मुताबिक तो ये फोन प्रॉमिसिंग लग रहा है।

ये भी पढ़ें

हेल्थकेयर सेवाओं के लिए जल्द आएगी आयुष App, जानें कैसे घर बैठे फोन से कर सकेंगे इलाज की सुविधाओं का इंतजाम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *