
ईशान रोशन की शादी में बधाई लेने पहुंचे किन्नर।
ऋतिक रोशन के कजिन और म्यूजिक कम्पोजर राजेश रोशन के बेटे ईशान रोशन की शादी संपन्न हो चुकी है। मंगलवार, 23 दिसंबर 2025 को ईशान अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधें, जिसमें परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ करीबी दोस्तों ने ही शिरकत की थी। लेकिन, हर तरफ इस हाई प्रोफाइल शादी के चर्चे बने रहे। ईशान की शादी में पूरे रोशन परिवार ने जमकर मस्ती की, जिसकी तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस इवेंट का एक और वीडियो है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बधाई लेने पहुंचे किन्नरों को ऋतिक के पिता और दिग्गज फिल्ममेकर राकेश रोशन के साथ शगुन को लेकर बहस करते देखा जा सकता है।
ईशान-ऐश्वर्या की शादी में बधाई लेने पहुंचे किन्नर
आम शादियों की तरह रोशन परिवार के बेटे की शादी में भी किन्नर बधाई लेने पहुंचे। किन्नरों ने रोशन फैमिली की नई-नवेली बहू ऐश्वर्या की नजर भी उतारी और उन्हें आशीर्वाद दिया। इसके बाद उन्होंने शगुन की डिमांड की, जिसे लेकर बात कुछ बन नहीं पाई और किन्नरों ने ऐश्वर्या को वहीं रोक लिया। आखिरकार राकेश रोशन को इस मामले में घुसना पड़ा। लेकिन, काफी देर तक चली बातचीत के बाद भी बात बन नहीं पाई।
किन्नरों संग शगुन को लेकर नहीं बनी बात
राकेश रोशन का ये वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है, जिसमें फिल्ममेकर को किन्नरों के साथ खड़े होकर शगुन को लेकर बहस करते देखा जा सकता है और किन्नरों के हाव-भाव से साफ होता है कि शगुन को लेकर उनकी और राकेश रोशन की पटरी नहीं बैठ पाई। राकेश रोशन के साथ उनके भाई राजेश और न्यूली मैरिड भतीजे ईशान भी नजर आ रहे हैं, जिनसे किन्नर शगुन की डिमांड कर रहे थे, लेकिन काफी बातचीत के बाद भी शगुन को लेकर इनकी बात नहीं बन पाई। इसी बीच, फोटोग्राफर राकेश रोशन को तस्वीरों के लिए बुलाते हैं और राकेश रोशन इस बातचीत को बीच में रोककर तस्वीरें खिंचवाने लगते हैं।
ईशान की शादी में खुशी से झूमा रोशन परिवार
ईशान और ऐश्वर्या की शादी में पूरे रोशन परिवार ने खूब मस्ती की। इस शादी के सभी कार्यक्रमों में ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी शामिल रहीं और हर कदम पर उनके साथ दिखीं। वहीं ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी ईशान की शादी में शिरकत की और उनके साथ उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अरसलान गोनी भी नजर आए। इसके अलावा ऋतिक के दोनों बेटे रेहान और हृदान भी उनके साथ इस शादी को एंजॉय करते दिखे।
ये भी पढ़ेंः ऋतिक रोशन बने बाराती, कजिन की बारात में ढोल की थाप पर किया डांस, साथ-साथ दिखीं गर्लफ्रेंड सबा और दोनों बेटे
