
बालों को रेशमी कैसे बनाएं?
रूखे और फ्रिजी बाल बहुत ज्यादा उलझते हैं। बाल उलझने के कारण बालों की जड़ कमजोर होने लगती है और हेयर फॉल जैसी प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है। समय रहते बालों की फ्रिजीनेस को दूर नहीं किया गया, तो गंजेपन का खतरा भी बढ़ सकता है। आइए एक ऐसे हेयर पैक की रेसिपी के बारे में जानते हैं, जिसे अप्लाई करने के बाद आपके बाल सिल्की और शाइनी बन जाएंगे। इस केमिकल फ्री हेयर पैक को बनाना बहुत आसान है।
कैसे बनाएं हेयर पैक- नेचुरल हेयर पैक बनाने के लिए आपको एक पके हुए केले और एक बड़े स्पून शहद की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले एक कटोरी में पके हुए केले को अच्छी तरह से मैश कर लीजिए। अब इसी कटोरी में एक बड़ी स्पून शहद भी निकाल लीजिए। इसके बाद आपको इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लेना है। आपका हेयर पैक इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।
अप्लाई करने का तरीका- आपको इस मिक्सचर को अपने बालों पर और अपनी स्कैल्प पर अच्छी तरह से अप्लाई कर लेना है। जड़ों से सिरों तक, सब जगह हेयर पैक लगाएं। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए हल्की मसाज भी करें। आपको लगभग आधे घंटे तक इस हेयर पैक को लगाए रखना है। 30 मिनट के बाद आप किसी भी माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर सकते हैं। हेयर वॉश के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
बालों के लिए फायदेमंद- इस हेयर पैक की मदद से बालों को फ्रिज फ्री बनाया जा सकता है। सिल्की और शाइनी बालों के लिए इस नेचुरल हेयर पैक को यूज किया जा सकता है। केले और शहद का मिक्सचर बालों को पोषण देने में भी कारगर साबित हो सकता है। एक हफ्ते में एक बार इस हेयर पैक का इस्तेमाल करें और महज एक ही महीने के अंदर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखें।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
