
एनिमल
बीते 2 साल पहले बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी जिसकी बॉक्स ऑफिस दहाड़ ने लोगों को हिला दिया था। फिल्म भले ही अपने कंटेंट के लिए सोशल मीडिया पर थू-थू बटोरती रही थी और लोगों ने इसे एक बुरी कहानी बताया था। लेकिन इसके बाद भी इसने कमाई के मामले में छप्पड़ फाड़ दिए थे और साल की तीसरी सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म मिली थी। अब इसी फिल्म के सीक्वल की सुर्खियां फिर से सामने आने लगी हैं। हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘एनिमल’ की जो 2023 में रिलीज हुई थी और 901 करोड़ रुपयों की कमाई करने में सफल रही थी। अब इस फिल्म के सीक्वल ‘एनिमल पार्क’
खूब बुराइयों के बाद भी हिट रही थी फिल्म
फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना ने लीड रोल निभाया था। फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया था और इसमें त्रिप्ति डिमरी ने भी अहम किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी खून खच्चर, बेहिसाब मारधाड़ और गोलियों की बरसात से भरी रही थी। फिल्म की कहानी रणविजय सिंह नाम के हीरो के इर्दगिर्द घूमती है जिसे रणबी कपूर ने प्ले किया था। रणविजय का अपने पिता के प्रति बहुत प्यार है लेकिन दोनों के बीच काफी कॉम्पलीकेटेड रिलेशनशिप है। फिल्म को जहां बॉक्स ऑफिस पर खूब प्यार मिला था वहीं सोशल मीडिया पर काफी बुराई भी देखने को मिली थी। जिसमें लोगों ने आरोप लगाया था कि इसमें गैरजरूरी हिंसा, हल्की कहानी और सनकीपन को ग्लोरिफाई किया गया था। साथ ही इसमें महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार को भी सटल तरीके से नॉर्मलाइज किया गया है। हालांकि इन सब बुराइयों के बाद भी फिल्म ने 901 करोड़ रुपयों का व्यापार किया था।
अब फिल्म के सीक्वल की होने लगी चर्चा
अब एनिमल फिल्म के सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ की सुगबुगाहट भी तेज हो चली है। हालांकि फिल्म 2027 में रिलीज होने की योजना मेकर्स ने बनाई है। बीते दिनों रणबीर कपूर खुद इस खबर को कन्फर्म कर चुके हैं जिसमें उन्होंने बताया था कि एनिमल पार्क पागलपन की सीमाओं परे है। हाल ही में एक्ट्रेस सलोनी बत्रा ने भी एनिमल पार्क को कन्फर्म किया है। अब देखना होगा कि क्या संदीप रेड्डी वांगा अगली फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर इतना ही हिट करा पाते हैं या नहीं।
