
जो रूट
AUS vs ENG: एशेज 2025-26 में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी ऑस्ट्रेलियन टीम अब बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड को चुनौती देने के लिए तैयार है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे एशेज टेस्ट का आगाज 26 दिसंबर को मेलबर्न में होगा, जिसमें स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियन टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। पैट कमिंस अगले दोनों टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे। कमिंस को आराम दिया गया है। मेलबर्न में जहां ऑस्ट्रेलिया की नजर इंग्लैंड को लगातार चौथे मैच में धूल चटाने पर होगी। वहीं, इंग्लिश टीम पलटवार करने के इरादे से उतरेगी। इस मैच में इंग्लैंड की ओर से रन बनाने का दारोमदार एक बार फिर जो रूट पर होगा, जो मौजूदा सीरीज में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
जो रूट बड़ा मुकाम हासिल करने के करीब
मौजूदा एशेज सीरीज में जो रूट ने 6 पारियों में 43.80 के औसत से 219 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है। रूट अब चौथे टेस्ट में बड़ी पारी खेलने के इरादे से उतरेंगे। इस दौरान उनके पास बड़ा कारनामा करने का मौका होगा। दरअसल, जो रूट ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 379 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 21985 रन आए हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट में 15 रन बनाते ही वह 22000 रन पूरे कर लेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट में इस खास मुकाम पर पहुंचने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के 9वें बल्लेबाज बन जाएंगे। अब तक जिन खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं, उनमें सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने, जैक कैलिस, राहुल द्रविड़ और ब्रायन लारा शामिल हैं।
गौरतलब है कि जो रूट टेस्ट क्रिकेट में महान सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 161 टेस्ट मैचों में 51.15 के औसत से 13762 रन बनाए हैं। वहीं, ODI में रूट ने 186 मैचों में 7330 रन जड़े हैं। वहीं, 893 रन T20I में बनाए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- 34357 – सचिन तेंदुलकर (भारत)
- 28016 – कुमार संगकारा (श्रीलंका)
- 27975 – विराट कोहली (भारत)
- 27483 – रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
- 25957 – महेला जयवर्धने (श्रीलंका)
- 25534 – जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका)
- 24208 – राहुल द्रविड़ (भारत)
- 22358 – ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)
- 21985 – जो रूट (इंग्लैंड)
यह भी पढ़ें:
SA20 के चौथे सीजन के आगाज से पहले सभी टीमों ने जारी किए अपडेटेड स्क्वॉड, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
बड़ी खबर! एक साथ 2 खिलाड़ियों ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान
