
बांग्लादेश में हिंसा पर शेख हसीना का बयान।(फाइल फोटो)
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के विरोध में भारत की राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर भी भीड़ ने प्रदर्शन किया है। बता दें कि बांग्लादेश में हाल ही में कट्टरपंथियों ने हिंदू युवक दीपू दास को मारकर जिंदा जला दिया था। अब इस मुद्दे पर बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना का बयान भी सामने आया है। उन्हें इस घटना की कड़ी निंदा की है।
क्या बोलीं शेख हसीना?
बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास की हत्या के विरोध में भारत में शहर-शहर प्रोटेस्ट हो रहा है। इस बीच दीपू दास की हत्या पर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ऑडियो बाइट जारी किया है। शेख हसीना ने कहा कि “दीपू दास पर झूठा इल्ज़ाम लगाया गया.. उसने नबी की बेइज्जती की इसका सबूत कोई नहीं दे पाया।” इतना ही नहीं जिस तरह से उसकी हत्या की गई.. उस पर शेख हसीना ने पूछा कि ये वहशी लोग कहां से आए हैं.. क्या ये वही लोग हैं.. जिन्हें उन्होंने खिलाया-पिलाया और पढ़ाया-लिखाया? इतना ही नहीं उन्होंने दीपू दास के परिवार से धैर्य रखने की अपील की और कहा कि जब तक जिंदा हूं तब तक इंसाफ दिलाने का काम करूंगी।
काठमांडू में भी प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहे हैं उसके खिलाफ बांग्लादेश से लेकर भारत तक और दिल्ली से लेकर काठमांडू तक प्रोटेस्ट हो रहे हैं। दिल्ली में प्रदर्शनकारियों को बांग्लादेशी हाईकमीशन तक जाने से पहले ही रोक लिया गया। उन्हें हिरासत में लिया गया और बसों में भरकर ले जाया गया लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ये तो अभी झांकी है, अगर युनूस सरकार ने दीपू दास के हत्यारों को सजा नहीं दी तो इससे बड़ा आंदोलन होगा।
