
कामिंडू मेंडिस
दुबई में इन दिनों ILT20 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में टी20 फॉर्मेट के रिटायर्ड और एक्टिव प्लेयर्स एक साथ खेलते हुए नजर आते हैं। श्रीलंका की टीम के कुछ एक्टिव प्लेयर्स भी इस टूर्नामेंट में खेल रहे थे। लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को बीच टूर्नामेंट में ही वापस अपने स्वदेश बुला लिया है। बोर्ड ने अपने इस फैसले के पीछे की वजह भी बताई है। ये फैसला 28 दिसंबर को MI एमिरेट्स और गल्फ जायंट्स के बीच खेले गए मैच से पहले लिया गया है।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस वजह से प्लेयर्स को बुलाया वापस
क्रिकबज के रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट (SLC) बोर्ड ने इस टूर्नामेंट से अपने सभी खिलाड़ियों को वापस बुला लिया है। श्रीलंकाई टीम के सभी खिलाड़ी आने वाले T20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करेंगे। इसलिए पथुम निसांका और नुवान तुषारा इस सीजन के बाकी मैचों के लिए गल्फ जायंट्स के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वहीं कामिंदु मेंडिस भी आगे के मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वह MI एमिरेट्स की टीम का हिस्सा हैं।
7 फरवरी से होगी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत
टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें-टीमें धीरे-धीरे अपने स्क्वॉड का ऐलान कर रहे हैं। हाल ही में टीम इंडिया ने इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान किया था। वहीं कुछ और टीमों ने भी अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। अब श्रीलंका की टीम इस टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कब करती है ये देखने वाली बात होगी।
दसुन शनाका करेंगे टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की कप्तानी
श्रीलंका ने टी-20 वर्ल्ड कप की प्रारंभिक स्क्वॉड में चरित असलंका को कप्तानी से हटाते हुए दासुन शनाका को कप्तान बनाया है। सेलेक्शन कमिटी के चीफ प्रमोदया विक्रम सिंघा ने कहा कि पिछले तीन वर्ल्ड कप खेलने का शनाका का अनुभव और बल्लेबाजी में असलंका के खराब फॉर्म को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। अब इसके अलावा 15 प्लेयर्स के स्क्वॉड में और किन-किन प्लेयर्स को जगह मिलती है ये देखने लायक बात होगी।
श्रीलंका प्रारंभिक स्क्वॉड टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, कुसल परेरा, धनंजय डिसिल्वा, निरोशन डिकवेला, जनिथ लियानागे, चरित असलंका, कामिंदु मेंडिस, पवन रत्नायके, सहन अराचिगे, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे, मिलन रत्नायके, नुवान तुषारा, एशान मलिंगा, दुष्मंता चामीरा, प्रमोद मदुशान, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, महीष तीक्ष्णा, दुशान हेमंता, विजयकांत वियासकांत, ट्रावीन मैथ्यू
यह भी पढ़ें
वर्ल्ड कप से पहले सख्त रुख अपना सकता है बीसीसीआई, पूछा जाएगा इतनी बड़ी हार का कारण
विराट कोहली का दीदार नहीं कर पाएंगे फैंस, खाली स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला
