
दीप्ति शर्मा
IND-W vs SL-W: ODI वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज खेल रही है। 5 मैचों की इस T20I सीरीज का 21 दिसंबर को विशाखापत्तनम में आगाज हुआ था, जहां टीम इंडिया ने श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। भारत की जीत में स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 44 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 69 रनों की पारी खेली थी। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। गेंदबाजी में क्रांति गौड़, श्री चरणी और अनुभवी गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने अहम योगदान दिया और एक-एक विकेट अपने नाम किया।
दूसरे T20I में बनेगा नया इतिहास?
पहले T20I में शानदार जीत के बाद अब भारत और श्रीलंका 23 दिसंबर को दूसरे T20I में भिड़ने के लिए तैयार हैं, जिसमें भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका होगा। दरअसल, दीप्ति T20I क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने के बेहद करीब हैं। उन्हें इसके लिए सिर्फ 2 विकेट की दरकार है। उन्होंने 130 T20I मैचों की 127 पारियों में 18.99 के बेहतरीन औसत से 148 विकेट चटकाए हैं। अगर वह अगले मैच में लंका के 2 खिलाड़ियों का शिकार करने में सफल हो जाती है, तो 150 T20I विकेट लेने वाली भारत की पहली और दुनिया की सिर्फ दूसरी गेंदबाज बन जाएंगी। अब तक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट ही T20I क्रिकेट में 150 से ज्यादा विकेट चटका सकी हैं।
दीप्ति शर्मा के निशाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड
दीप्ति शर्मा भारत की स्टार ऑलराउंडर हैं। उन्होंने गेंद और बल्ले से कई बार टीम की जीत में अहम योगदान दिया है। T20I क्रिकेट में उनके नाम 130 मैचों की 81 पारियों में 1100 रन दर्ज हैं। अगर दीप्ति दूसरे T20I में 2 विकेट झटक लेती हैं, तो वह T20I क्रिकेट में 1000+ रन और 150 विकेट लेने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन जाएंगी। यही नहीं, दिग्गज ऑलराउंडर के निशाने पर मेगन शट का सबसे ज्यादा T20I विकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। वह 4 विकेट लेते ही T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज बन जाएंगी। 5 मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज का ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटना लगभग तय माना जा रहा है।
T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज
- मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया) – 151
- दीप्ति शर्मा (भारत) – 148
- हेनरिएट इशिम्वे (रवांडा) – 144
- निदा डार ( पाकिस्तान) – 144
- सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड) – 142
यह भी पढ़ें:
SA20 के चौथे सीजन के आगाज से पहले सभी टीमों ने जारी किए अपडेटेड स्क्वॉड, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
बड़ी खबर! एक साथ 2 खिलाड़ियों ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान
