Image Source : Image Source-X@yrf
बॉलीवुड के नए चहेते स्टार अहान पांडे आज एक साल और बड़े हो गए हैं और आज ‘सैयारा’ स्टार अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों, दोस्तों और परिवार के सदस्यों की शुभकामनाओं और संदेशों की बाढ़ आ गई है। आज सुबह ही उनकी ‘सैयारा’ की सह-कलाकार अनीत पद्दा ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा पोस्ट साझा किया। उनकी मां डियान पांडे ने भी उन पर गर्व व्यक्त किया। अब यश राज फिल्म्स ने उनके जन्मदिन पर ‘सैयारा’ की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। एक अनदेखी तस्वीर में वह निर्देशक मोहित सूरी के साथ ‘सैयारा’ के सेट पर नजर आ रहे हैं। (Image Source-X@yrf)
Image Source : Image Source-X@yrf
यश राज फिल्म्स के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने अहान पांडे के जन्मदिन पर फिल्म ‘सैयारा’ से उनकी तीन तस्वीरें पोस्ट कीं। पहली तस्वीर में वो कृष कपूर के किरदार में स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। फिल्म की एक और तस्वीर में वो वाणी बत्रा के साथ शादी के सीन में खुशी से नाचते हुए दिख रहे हैं, जो फिल्म के अंत में आता है। एक और बिहाइंड द सीन्स (बीटीएस) तस्वीर में वो और निर्देशक मोहित सूरी साथ-साथ बैठे मॉनिटर पर नजरें गड़ाए हुए हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘हम आपसे प्यार करते हैं कृष कपूर।’ (Image Source-X@yrf)
Image Source : Image Source-X@yrf
इसी बीच अनीत पड्डा ने अपने कोस्टार अहान को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘मैंने भविष्य देखा है। मैंने राहगीरों को मुस्कुराते देखा है जब तुम खुलकर हंसते हो, वे खुद को रोक नहीं पाते। मैंने आसपास की दुनिया के रंग बदलते देखे हैं, जब तुम्हारी आंखें किसी बूढ़ी औरत को निहारते हुए, उसके पौधों को पानी देते हुए, निहारने में खो जाती हैं। (Image Source-X@yrf)
Image Source : Image Source-instagram@ahaanpandayy
मैंने तुम्हारी नोटबुक में लिखी हुई वो बातें देखी हैं, जिनमें एक अनोखे, दुर्लभ और जादुई दिमाग के विचार बसे हैं। तुम्हारे कैमरे के लेंस का बदलते हुए अंदाज़, जो साधारण चीजों में भी खूबसूरती की तलाश में अडिग रहता है। मैंने तुम्हें इतना निस्वार्थ देखा है। मैंने अपने माता-पिता को तुम पर गहरा भरोसा करते देखा है, हर वीडियो कॉल पर प्यार से मुस्कुराते हुए जब वे पूछते हैं, “अहान कैसे हो? ठीक है ना?’ (Image Source-instagram@ahaanpandayy)
Image Source : Image Source-instagram@ahaanpandayy
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने डियान आंटी को हर बार पोस्टर पर तुम्हारा चेहरा देखते ही रोते देखा है। अपने बेटे की दयालुता, उसके सच्चे दिल, उस इंसान को देखकर, जिसे उन्होंने पाला-पोसा, उन्हें गर्व और अविश्वास दोनों महसूस होते हैं। मैंने एक अजनबी को तुमसे बात करने के बाद बेहतर होते देखा है। (Image Source-instagram@ahaanpandayy)
Image Source : Image Source-instagram@ahaanpandayy
मैंने सुरक्षा गार्ड को दोपहर ठीक 2 बजे तुमसे रोजाना मिलने का इंतजार करते देखा है। मैंने दुनिया को तुम्हें थमते और निहारते देखा है, इससे पहले कि उसे पता चले कि क्यों। इससे पहले कि वह अपने सैयारा को फिल्मी पर्दे पर देखे। तुम हमेशा से एक स्टार थे, दादी को हमेशा तुम पर गर्व था। मैंने तब भी भविष्य देखा था और अब भी देख रही हूं। यह सब सच होने वाला है। जन्मदिन मुबारक हो अहाना, मुझे हमेशा तुम पर गर्व रहेगा। दुनिया को अपना उपहार देने के लिए धन्यवाद।’ (Image Source-instagram@ahaanpandayy)
