वैद्यनाथ धाम पहुंची कंगना रनौत, भगवान शंकर की शरण में टेका माथा, वायरल हुई तस्वीरें


Kangana Ranaut- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@KANGANARANAUT
कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोमवार को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। बैद्यनाथ धाम देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है और इसे भगवान शिव का सबसे पवित्र स्थान माना जाता है। विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु भगवान शिव के इस पवित्र मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे।कंगना रनौत ने भगवान शिव की पूजा करते समय पूजा की सभी आवश्यक रस्मों का पालन किया। बाबा बैद्यनाथ धाम में शिव मंत्रों का जाप, भजन गाना और रुद्राभिषेक करना आम प्रथाएं हैं। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने लिखा, ‘आज वैद्यनाथ और वासुकी धाम के दर्शन किए। ये मेरा 9वां ज्योतिर्लिंग दर्शन है और अभी 3 बाकी हैं। दिसंबर खत्म हो इससे पहले मैं सभी 12 ज्योतिर्लिंग करना चाहती हूं।’ कंगना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैन्स भी उनकी भक्ति की सराहना कर रहे हैं। 

धुरंधर की तारीफ में बोली थीं कंगना

हाल ही में कंगना रनौत ने फिल्म धुरंधर पर भी अपनी प्रतिक्रिया साझा की। ‘तनु वेड्स मनु’ की अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर निर्देशक आदित्य धर की जमकर तारीफ की और उन्हें रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म का असली धुरंधर बताया। कंगना ने यह भी कहा कि उन्हें फिल्म देखने में इतना मजा आया कि वे ताली बजाने और सीटी बजाने लगीं। कंगना ने लिखा था, ‘मैंने धुरंधर देखी और मुझे बहुत अच्छा लगा। इस उत्कृष्ट कृति की कला और शिल्प से मैं पूरी तरह से प्रेरित हूं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो फिल्म निर्माता के इरादे की मैं बहुत प्रशंसा करती हूं।’ उन्होंने आगे कहा था, ‘प्रिय आदित्य धर जी बॉर्डर पर हमारे रक्षा बल, सरकार में हमारे मोदी जी और बॉलीवुड सिनेमा में आप, पाकिस्तानी आतंकवादियों की खूब कम्बल कुटाई करो, मजा आ गया, हर तरफ सीटियां और तालियां बजीं। सभी ने शानदार काम किया है, लेकिन इस शो के धुरंधर खुद फिल्म निर्माता आदित्यधरफिल्म्स हैं। बधाई हो।’ आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को रिलीज हुई और सिनेमाघरों में खूब चल रही है। फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और प्रशंसकों व मशहूर हस्तियों से इसे खूब सराहना मिल रही है। रणवीर सिंह फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर माधवन के साथ मुख्य भूमिका में हैं।

ये भी पढ़ें- कौन हैं लग्नाजिता चक्रवर्ती? जिनके धार्मिक गाना गाने पर हुआ विवाद, भजन सुन स्कूल मालिक ने की थी अजीब हरकत

रणवीर सिंह की फिल्म पर बरसी भोलेनाथ की कृपा, 18वें दिन भी कम नहीं हुआ ‘धुरंधर’ का खुमार, खूब हुई नोटों की बारिश

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *