Image Source : PTI
महिला वनडे क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के नाम है। मंधाना ने इस साल वनडे क्रिकेट में अब तक 23 मैच में 61.90 की शानदार औसत से 1362 रन बनाए हैं। इस दौरान मंधाना के बल्ले से 5 शतक और 5 अर्धशतक आए हैं। इसके साथ ही वह एक कैलेंडर ईयर में 1000 ODI रन बनाने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज बनी थी। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था।
Image Source : PTI
साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। वोल्वार्ड्ट ने इस साल वनडे में 21 मैच में 61.78 की औसत से 1174 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 4 अर्धशतक आए। लॉरा एक कैलेंडर ईयर में 1000 वनडे रन बनाने वाली मंधाना के बाद अब तक की दूसरी महिला बल्लेबाज हैं। उनकी कप्तानी साउथ अफ्रीका की टीम महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी।
Image Source : PTI
भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज प्रतीका रावल लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। 2025 में उन्होंने 21 वनडे मैच खेले और इस दौरान उनके बल्ले से 51.36 की औसत से 976 रन आए। इस साल वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। महिला वर्ल्ड कप के दौरान वह चोटिल हो गई थी। अगर उन्हें चोट नहीं लगती तो एक कैलेंडर ईयर में 1000 वनडे रन बनाने वालों की एलिट लिस्ट में शामिल हो सकती थीं।
Image Source : PTI
साउथ अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स इस साल महिला वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। इस साल उन्होंने वनडे फॉर्मेट में कुल 21 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 52.05 की औसत से 937 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 171 रन रहा।
Image Source : PTI
जेमिमा रोड्रिग्ज का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल की स्टार भारत की जेमिमा रोड्रिग्स लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। 2025 में उन्होंने 20 वनडे मैच खेले और 51.40 की औसत से 771 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 127 रन रहा है।
