
गद्दे साफ करने का तरीका
बेड की चादर तो हम आए दिन बदलते रहते हैं, लेकिन क्या कभी गद्दे को साफ करते हैं। कई बार खाना गिरने से या लंबे समय तक इस्तेमाल करने से गद्दे गंदे हो जाते हैं। आप अपने बैड कवर को हटाकर देखेंगे तो मैट्रेस यानि गद्दे पर पीले और हल्का ब्राउन रंग के दाग नजर आ जाएंगे। लंबे समय तक बिना साफ किए गद्दे का इस्तेमाल करना सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकता है। इसलिए समय समय पर गद्दे की सफाई भी जरूर कर लेनी चाहिए। आज हम आपको ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिससे होटलों में गद्दे साफ किए जाते हैं। बिना धोए और उठाए आप आसानी से घर के गद्दों को क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए आपको ड्राई क्लीन में पैसा भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप सिर्फ इस एक चीज की मदद से अपने गंदे गद्दों को साफ कर सकते हैं।
गद्दे साफ करने के उपाय
सबसे पहले एक बाउल में पानी डालें उसमें कोई लिक्विड सोप या डिटर्जेंट मिलाएं। अब इसमें हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाएं। फेब्रिक सॉफ्टनर डालें और एक स्मूद घोल बनाकर तैयार कर लें। पानी करीब 1 मग होना चाहिए। बाकी चीजें दो-दो चम्मच मिला सकते हैं। अब एक टॉवल लें और उसे तैयार किए गए घोल में गीला करके हल्का निचोड़ लें। अब एक प्रेस पर इस तौलिया को नीचे से ऊपर की और बांध दें या लपेट दें। अब प्रेस को गद्दे पर ऐसे चलाएं जैसे आप प्रेस करते हैं। इससे बिना गीला किए गद्दे पर लगे सारे निशान, पीलापन आसानी से साफ हो जाएगा। इस ट्रिक से बड़े बड़े होटल्स में गद्दों की क्लीनिंग की जाती है। आप ये तरीका अपने घर में एक बार जरूर ट्राई करें।
गद्दे साफ करने का सबसे आसान तरीका
दूसरा और सबसे आसान तरीका है कि आप घर के गंदे हो रहे गद्दों को जब भी चादर बदलें तो वैक्यूम क्लीनर की मदद से साफ जरूर कर लें। मैट्रेस के अंदर धूल जमा होने से गंदगी पनपने लगती है। लेकिन वैक्यूम क्लीनर से धूल मिट्टी आसानी से साफ हो जाती है। कोनों में छुपी गंदगी भी इससे क्लीन हो जाती है। माइट्स और बैक्टीरिया को क्लीन करने के लिए आप स्टीम वैक्यूम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे आपके पुराने गद्दे हमेशा नए जैसे बने रहेंगे।
