1 ओवर में हैट्रिक सहित 5 विकेट, T20I में पहली बार हुआ अनोखा कारनामा, 28 साल के गेंदबाज ने मचाई सनसनी


Gede Priandana- India TV Hindi
Image Source : INDONESIAN CRICKET ASSOCIATION/INSTAGRAM
गेडे प्रियांदना

5 Wicket in an Over: T20I क्रिकेट में किसी गेंदबाज का 2 या 3 विकेट लेना बहुत बड़ी घटना मानी जाती है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में ऐसा ज्यादा देखने को नहीं मिलता है। हालांकि, क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, जिसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है। T20I क्रिकेट में अब एक गेंदबाज ने आधी टीम को आउट कर सनसनी मचा दी है। यह अनोखी घटना 23 दिसंबर को इंडोनिशिया और कंबोडिया के बीच खेले गए T20I मैच में देखने को मिली है। T20I क्रिकेट में पहली बार एक गेंदबाज ने 5 विकेट लेकर नया इतिहास रच दिया है।

दरअसल, इंडोनेशिया और कंबोडिया के बीच 8 मैचों की T20I सीरीज खेली जा रही है, जिसका 23 दिसंबर को बाली में आगाज हुआ। पहले T20I में कंबोडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडोनेशिया की टीम धर्म केसमा के तूफानी शतक की बदौलत 167/5 रन का स्कोर खड़ा किया। धर्म केसमा ने 68 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 6 छक्कों की बदौलत 110 रनों की पारी खेली। केसमा अंत तक नाबाद रहे। 

एक ओवर और 5 विकेट

इंडोनेशिया के स्कोर का पीछा करने उतरी कंबोडिया की आधी टीम 14.3 ओवर में 104 रन पर आउट हो गई। इसके बाद 16वें ओवर में अपनी गेंदबाजी का आगाज करने आए 28 साल के गेंदबाज गेडे प्रियांदना ने पहली 3 गेंदों पर विकेट लेते हुए हैट्रिक लेने का कमाल किया। गेडे यही नहीं थमे। चौथी गेंद डॉट डालने के बाद गेडे ने ओवर की 5वीं और आखिरी गेंद पर विकेट चटकाने के साथ ही एक ओवर में 5 विकेट लेने का बड़ा कारनामा कर दिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मैच से पहले मेन्स और वूमेन्स T20I क्रिकेट में कोई भी गेंदबाज एक ओवर में 5 विकेट नहीं चटका सका था। अब गेडे प्रियांदना ऐसा करने वाले मेन्स और वूमेन्स दोनों कैटेगिरी में पहले गेंदबाज बन गए हैं। 

T20 क्रिकेट में तीसरी बार हुआ ऐसा

इंडोनेशिया बनाम कंबोडिया पहले T20I मैच से पहले T20 इंटरनेशनल में गेंदबाजोंं ने एक ओवर में 4 विकेट चटकाने का कारनामा 14 बार किया था। हालांकि, T20 क्रिकेट में 2 गेंदबाज एक ओवर में 5 विकेट चटकाने का कमाल पहले भी कर चुके हैं। अल-अमीन हुसैन ने 2013-14 में विक्ट्री डे T20 कप में UCB-BCB XI के लिए खेलते हुए अबाहाणी लिमिटेड के खिलाफ एक ओवर में पांच विकेट लिए थे। वहीं, कर्नाटक के अभिमन्यु मिथुन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019-20 के सेमीफाइनल में हरियाणा के 5 बल्लेबाजों को आउट किया था।

यह भी पढ़ें:

SA20 के चौथे सीजन के आगाज से पहले सभी टीमों ने जारी किए अपडेटेड स्क्वॉड, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

बड़ी खबर! एक साथ 2 खिलाड़ियों ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *