11999 रुपये में लॉन्च हुआ 7000mAh बैटरी और बड़े FHD डिस्प्ले वाला टैबलेट, मिलते हैं तगड़े फीचर्स


itel Vista Tab 30 tablet- India TV Hindi
Image Source : ITEL
आईटेल विस्टा टैब 30

बजट स्मार्टफोन और फीचर फोन बनाने वाली कंपनी itel ने भारत में सस्ता टैबलेट पेश कर दिया है। आईटेल का यह नया टैबलेट डुअल कनेक्टिविटी (WiFi + 4G) से लैस है और इसमें तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। इस टैबलेट में कंपनी ने बड़ा FHD डिस्प्ले यूज किया है। साथ ही, यह 7000mAh की दमदार बैटरी से लैस है। यह 12,000 रुपये से कम कीमत में डुअल कनेक्टिविटी के साथ आने वाला भारत में लॉन्च हुआ पहला टैबलेट है।

कितनी है कीमत?

itel Vista Tab 30 को भारत में 11,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह टैबलेट एक ही स्टोरेज वेरिएंट 4GB रैम + 128GB में आता है। इसे दो कलर ऑप्शन – स्काई ब्लू और स्पेस ग्रे में पेश किया गया है। आईटेल का यह टैबलेट वाईफाई और 4G डुअल कनेक्टिविटी से लैस है। साथ ही, कंपनी इसकी खरीद पर 1,999 रुपये की कीमत वाला लेदरबैक कलर फ्री में ऑफर कर रही है।

itel Vista Tab 30 के फीचर्स

यह टैबलेट 11 इंच की बड़ी FHD स्क्रीन के साथ आती है। कंपनी ने इसमें LCD पैनल का इस्तेमाल किया है। इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 450 निट्स तक की है। इस टैबलेट का डिजाइन काफी स्लिम है और इसकी मोटाई 8mm है और इसमें मैटालिक फिनिश दी गई है। आईटेल का यह टैबलेट Unisoc T606 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है, जो 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इस टैबलेट में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया है। टैबलेट की रैम को 8GB तक वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है।

itel के इस टैबलेट में कंपनी ने 7,000mAh की दमदार बैटरी दी है। टैबलेट को चार्ज करने के लिए 10W USB Type C चार्जिंग फीचर दिया गया है। साथ ही, इसमें क्वॉड स्पीकर्स दिए गए हैं। यह Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। कैमरे की बात करें तो आईटेल के इस टैबलेट में 8MP का रियर कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस टैबलेट में 5MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा यह इन-बिल्ट एआई असिस्टेंट को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें – 

Samsung के दो सस्ते 5G फोन जल्द होंगे लॉन्च, कैमरा में मिलेगा बड़ा अपग्रेड, सामने आए फीचर्स

WhatsApp हर महीने बैन कर रहा 1 करोड़ भारतीय यूजर्स के अकाउंट, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *