IND W vs SL W: दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को दी करारी शिकस्त, शैफाली वर्मा ने खेली मैच विनिंग पारी


Shafali Verma & Smriti Mandhana- India TV Hindi
Image Source : PTI
शैफाली वर्मा & स्मृति मंधाना

भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच विशाखापत्तनम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया अब 2-0 से आगे है। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 129 रन के टारगेट को 11.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

श्रीलंका के बल्लेबाज नहीं खेल पाए मैच विनिंग पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। क्रांति गौड़ ने पहले ही ओवर में टीम इंडिया को सफलता दिलाई। उन्होंने विष्मी गुणारत्ने को आउट किया जो एक रन बनाकर पवेलियन लौटीं। 38 रन के स्कोर पर श्रीलंका को दूसरा झटका लगा है। स्नेह राणा ने कप्तान चमारी अट्टापट्टू को पवेलियन भेजा, वह 24 गेंदों पर तीन चौका और दो छक्के की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुईं। हसिनी परेरा और हर्षिता समरविक्रमा ने शानदार साझेदारी कर श्रीलंकाई पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के विकेट तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की। इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी कर रहीं हर्षिता मदावी रन होकर पवेलियन लौट गईं। हर्षिता ने 32 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 33 रन बनाए। टीम ने आखिरी ओवर में तीन विकेट गंवाए।

टीम इंडिया के लिए शैफाली वर्मा ने लगाया अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत की। 29 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा, जब मंधाना 11 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी हुई। जेमिमा 15 गेंदों में 4 चौके की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद बचा हुआ काम शैफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पूरा किया। हालांकि हरमनप्रीत अंत में आउट हो गई। शैफाली वर्मा ने इस मैच में शानदार अर्धशतक लगाया और एक मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने इस मैच में 34 गेंदों में नाबाद 69 रन की पारी खेली। हरमनप्रीत कौर ने 12 गेंदों में 10 रन बनाए।

यह भी पढ़ें:

SA20 के चौथे सीजन के आगाज से पहले सभी टीमों ने जारी किए अपडेटेड स्क्वॉड, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

भारतीय गेंदबाज के पास बहुत बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, चटकाने होंगे सिर्फ इतने विकेट

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *