
वजन घटाने का तरीका
New Year 2026 आने वाला है क्या आपने इस साल भी पतला होने का रेजॉल्यूशन लेने का सोचा है। अगर हां तो उसकी तैयारी आपको पहले ही करनी होगी। नहीं तो हर साल की तरह इस साल भी आपका ये रेजॉल्यूशन फेल हो जाएगा। नए साल से पहले ही अपनी डाइट में कुछ हेल्दी चीजों को शामिल कर लें। हम आपको बहुत कुछ बदलने के लिए नहीं कह रहे हैं। सिर्फ 5 चीजों को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल कर लें, जिससे आपका वजन आसानी से कंट्रोल हो सकता है। इन आदतों से न सिर्फ वजन कम होगा, बल्कि आपकी सेहत में भी सुधार आने लगेगा। आप खुद को कहीं ज्यादा एक्टिव और स्मार्ट फील करेंगे।
न्यू ईयर पर वजन घटाने के लिए अपनाएं ये आदतें
ड्राई फ्रूट्स- नाश्ते में रोजाना कुछ भीगे हुए ड्राई फ्रूट्स खाएं। जिसमें बादाम, अखरोट, किशमिश काजू, पिस्ता, अंजीर और खजूर शामिल कर सकते हैं। आप सीड्स को भी इसमें शामिल कर सकते हैं। इसके साथ ही पेट फुल करने के लिए भुने हुए मखानों को डाइट में शामिल कर लें। ये सारी चीजें आपको पोषण, विटामिन, मिनरल, फाइबर, हेल्दी फैट्स देंगी और वजन घटाने में मदद करेंगी।
फल- रोजाना 1-2 फल खाने की आदत बना लें। फलों को नाश्ते में जरूर शामिल करना चाहिए। आप कोई भी सीजनल फल खा सकते हैं। अगर एसिडिक नेचर के हैं तो आप खट्टे फल सुबह न खाएं। फल और ड्राई फ्रूट्स को मिलाकर खाने से नाश्ते के जितना पेट भर जाएगा। केला, सेब, पपीता, बेरीज, संतरा, कीवी और दूसरे फल आ खा सकते हैं।
सलाद- अभी सर्दियों में सब्जियां बहुत ज्यादा आती हैं। आप सब्जियों को सलाद के रूप में ज्यादा से ज्यादा शामिल करें। चुकंदर, गाजर, पालक, ब्रोकली, पत्तागोभी, केल, खीरा, टमाटर और दूसरी सब्जियों को सलाद के रूप में डाइट में शामिल करें। अगर कच्चा सलाद नहीं खाना चाहते हैं तो हल्का स्टीम करके खा लें। इससे पेट आसानी से भर जाएगा और वजन भी कम होगा।
सूप और दही- सर्दियों में अगर आप दही नहीं खा सकते तो इसकी जगह सूप पी लें। खाने से पहले सूप पीने से पेट भरता है और आप ज्यादा खाने से बचते हैं। सारी सब्जियों को मिलाकर उबालकर सूप बनाकर पी सकते हैं। सर्दियों में सूप को डाइट में जरूर शामिल करें। वेट लॉस में ये कमाल का काम करता है। गर्मियों में सूप की जगह दही, छाछ और लस्सी जरूर पीएं। इससे आपकी भूख कम होगी और शरीर को ज्यादा पोषण मिलेगा। वजन घटाना भी इससे आसान हो जाएगा।
मोटा अनाज- दिन में 1 वक्त आप मोटा अनाज जरूर खाएं। खाने में गेहूं की रोटी की बजाय बाजरा, रागी, ज्वार या मक्का की रोटी खाएं। ये रोटियां शरीर को भरपूर पोषण देती है और वजन घटाने में मदद करती है। मोटा अनाज शरीर के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। आप चाहें तो इन्हें मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दलिया और क्विनोआ को भी डाइट में जरूर शामिल करें। इससे वेट लॉस में मदद मिलेगी। साथ ही रोजाना 10,000 कदम पूरे करें और 30 मिनट कोई भी इंटेंस वर्कआउट करें।
